Namo Bharat Train: जिंदगी के अहम पलों को मनाने के लिए लोग अनोखी लोकेशन के साथ खास तरह का मैन्यू देखते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोचते हैं या फिर प्लान कर रहे हैं तो यकीन मानिए ये खबर आपकी बल्ले-बल्ले करा सकती है। दरअसल, नमो भारत ट्रेन में अब यात्री और आम जन अपनी खुशियों का जश्न मना सकेंगे। 160 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन में पार्टी करने के लिए सिर्फ 5000 रुपए खर्च करने होंगे। इसके साथ ही आपकी खुशियों में कोई खलल ना डाले इसके लिए अलग से कड़ी सुरक्षा और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। चलती ट्रेन में बर्थ डे, मैरिज एनिवर्सी या फिर किसी भी प्रकार की पार्टी करने का ये अनुभव काफी अलग और खास रहने वाला है।
Namo Bharat Train में कर सकेंगे पार्टी
आपको बता दें, दिल्ली से मेरठ की दूरी कम करने के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरु हालहि में किया गया है। अभी ये पूरी तरह से शुरु हो नहीं हुआ है लेकिन अभी यात्री सिर्फ सराय काले खान से मेरठ साउथ तक ही यात्रा कर सकते हैं। बहुत जल्द ये मोदीपुरम तक चालू हो जाएगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के खुलते ही दिल्ली से मेरठ सिर्फ 60 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही इस रुट पर जाते हुए अब यात्री पार्टी कर सकेंगे।
वंदे भारत ट्रेन में पार्टी करने के लिए क्या करना होगा?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है। जिसके जरिए चलती ट्रेन में लोग पार्टी कर सकेंगे। इसके लिए बस 1 घंटे का 5000 रुपए चार्ज देना होगा। इसके साथ ही 1 घंटा अलग से सजावट हटाने और लगाने के लिए भी दिया जाएगा। नमो भारत ट्रेन में पार्टी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 11 बजे तक की जा सकेगी। इस कोच और सुविधा को कुछ इस तरह से लागू किया जाएगा जिसकी वजह से आम यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही पार्टी करने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा भी दी जा सकेगी। पार्टी ऑर्गनाइजर को सुरक्षा एनसीआरटीसी का स्टाफ देगा।






