सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNamo Bharat Train: चंद मिनटों में दिल्ली से पहुंचे सकेंगे मेरठ, 140...

Namo Bharat Train: चंद मिनटों में दिल्ली से पहुंचे सकेंगे मेरठ, 140 नहीं इतने किलोमीटर की रफ्तार से सराय काले खां से मोदीपुरम तक होगा संचालन; जल्द उद्घाटन संभव

Date:

Related stories

Namo Bharat Train: बड़ी संख्या में प्रतिदिन दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली काम के सिलसिले में आते-जाते है। मालूम हो कि दिल्ली से मरेठ के आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इस कॉरिडोर के तहत नमो भारत ट्रेन का संचालन जारी है। हालांकि यह ट्रेन अभी मेरठ तक नहीं जाती है, लेकिन माना जा रहा है कि नवरात्रि में किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी दिखा सकते हैं। मतलब साफ है कि हरी झंडी दिखाने के बाद नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक चलेगी। जिससे बड़ी संंख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। साथ ही मात्र 40 से 45 मिनट में दूरी तय हो सकेगी।

नमो भारत से चंद मिनटो में पहुंच सकेंगे दिल्ली से मेरठ

बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर लंबा है। वर्तमान में मेरठ के मेरठ साउथ भूड़बराल से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत की सेवा जारी है। माना जा रहा है कि नवरात्रि के किसी भी दिन पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली के सराय काले खां और मेरठ के बाकी तीनों स्टेशनों पर नमो भारत की सेवा शुरू होनी है। वहीं इसी पटरी पर मेरठ में मेरठ मेट्रो भी दौड़ेगी। गौरतलब है कि इसे लाखों का समय तो बचेगा ही, साथ ही आवाजाही भी बेहद आसान हो जाएगी। वहीं दिल्ली से मेरठ की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। जानकारी के मुताबिक नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

मात्र 45 से 50 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर होगा पूरा

बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन 55 किलोमीटर का हिस्सा यात्रियों के लिए जारी है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि बाकी के बचे 3 स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुल, मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन जुलाई के आखिरी तक शुरू हो सकता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली के बीच काम के सिलसिले में प्रतिदिन आना जाना करते है, जिसमे उन्हें करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी करीब 45 मिनट की रह जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यह सेक्शन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

Latest stories