Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport खुलने के बाद फरीदाबाद समेत इन जिलों में आसमान...

Noida International Airport खुलने के बाद फरीदाबाद समेत इन जिलों में आसमान छू सकते हैं जमीन के दाम, निवेशकों में मची प्रोपर्टी खरीदने की होड़!

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट खुलने के बाद फरीदाबाद समेत इन जिलों में जमीन के दाम आसमान छू सकते हैं। साथ ही इन जिलों में भी प्रोपर्टी खरीदने की होड़ मच सकती है।

0
Noida International Airport
Photo Credit: Google, Noida International Airport

Noida International Airport: देश के दूसरे सबसे बड़े हवाईअड्डे यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। पिछली कई रिपोर्ट्स में Jewar Airport के खुलने की अलग-अलग तारीखों को लेकर दावा किया गया। मगर अभी तक जेवर एयरपोर्ट शुरू होने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इसी बीच एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां, अभी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट नहीं हुआ है, मगर इसके खुलने से पहले ही इसका प्रभाव नजर आने लगा है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो यह एयरपोर्ट खुलने से आसपास के कई क्षेत्रों में जमीन के दाम आसमान पर जा सकते हैं।

Noida International Airport से फरीदाबाद समेत इन जिलों को होगा बड़ा लाभ

खबरों में बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट होने से पहले ही फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पलवल और बल्लभगढ़ में जमीन की कीमतें तेजी से ऊपर जाने लगी हैं। Jewar Airport के जरिए इन जिलों की कनेक्टिविटी करने के लिए कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के साथ इन जिलों की सड़क और रेल कनेक्टिविटी सुधारने पर काम किया जा रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट के साथ जोड़ने के लिए एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। यह लगभग 31 किलोमीटर लंबा हो सकता है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर 65 से शुरू होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। इसके अलावा अन्य जिलों में भी सीधी सड़क कनेक्टिविटी करने की योजना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद बढ़ सकते हैं प्रोपर्टी के दाम

वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह बात निकलकर सामने आई है कि Noida International Airport खुलने के बाद फरीदाबाद समेत इन जिलों में प्रोपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। खबरों की मानें, तो Jewar Airport खुलने से पहले ही फरीदाबाद में जमीन की कीमत 30 से 50 फीसदी तक ऊपर चली गई हैं। गुरुग्राम में प्रोपर्टी की कीमती 50 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा हिसार, पलवल और बल्लभगढ़ में भी जेवर एयरपोर्ट खुलने से पहले ही जमीन के दाम में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट होने से पहले काफी निवेशक फरीदाबाद में प्रोपर्टी खरीदना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट पर जून के आखिर तक घरेलू फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई भी औपचारिक सूचना सामने नहीं आई है।

Exit mobile version