शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport शुरू होने के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में...

Noida International Airport शुरू होने के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में आ सकता है भारी उछाल, जानें नोएडा के किन सेक्टर्स को होगा फायदा

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के पांचवें इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। अगर आप भी Jewar Airport के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जेवर एयरपोर्ट से मई तक घरेलू उड़ानें शुरू हो सकती है। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। खबरों के मुताबिक, नोएडा के कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर को इससे काफी लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Noida International Airport कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में ला सकता है तेजी

रिपोर्ट्स की मानें, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा बदलाव हो सकता है। Jewar Airport खुलने के बाद आसपास के कई एरिया में मल्टीनेशनल कंपनियां दस्तक दे सकती हैं। साथ ही आईटी फर्म, लॉजिस्टिक्स कंपनियां भी आकर्षित हो सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद बहुत सारे लोग नोएडा की ओर यात्रा करेंगे। ऐसे में परिवहन सेक्टर और हॉस्पिटिलिटी जैसे क्षेत्रों में भी काफी तेजी आने की संभावना लगाई जा रही है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन सेक्टर्स को होगा फायदा!

कई खबरों में यह भी दावा किया गया है कि Noida International Airport शुरू होने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियां नोएडा के जिलों में अपने कमर्शियल ऑफिस खोल सकते हैं। इसके साथ ही कई आईटी फर्म भी अपने दफ्तर जेवर एयरपोर्ट के आसपास ला सकती है। इसके पीछे का तर्क साफ है कि Jewar Airport खुलने के बाद नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्विटविटी की काफी बेहतर सुविधा मिल सकती है। इसके लिए रैपिड रेल, मैट्रो और कई राज्यों से सीधी बस सेवा भी शामिल है। ऐसे में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना भी जताई जा रही है। नोएडा के रिटेल, हॉस्पिटिलिटी और हाउसिंग सेक्टर्स में भी बढ़िया तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories