Noida International Airport: यूपी के 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इंतजार किया जा रहा है। कई हालिया खबरों में दावा किया गया है कि एक बार Jewar Airport खुलने की डेडलाइन में देरी हो सकती है। ऐसे में एक अच्छी खबर आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से बड़ी जानकारी शेयर की गई है। इस अपडेट से जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी पुख्ता हो जाएगी। दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक्स पोस्ट में बताया गया है कि एयरपोर्ट पर Made In India रोबोटिक सिस्टम लगाया जाएगा। इससे एयरपोर्ट और आने वाले यात्रियों की सुरक्षा में चार चांद लगेंगे।
Noida International Airport पर यात्रियों को मिलेगा पुख्ता सुरक्षा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक्स अकाउंट से खास जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं में मिनी रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (MROV) को शामिल किया है। भारत में निर्मित रोबोटिक सिस्टम को उच्च जोखिम वाले बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे त्वरित, सटीक और जीवन रक्षक हस्तक्षेप संभव हो सके।’ Jewar Airport पर सुरक्षा के लिए इस खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह सिस्टम रोबोटिक सिस्टम जेवर एयरपोर्ट पर काफी तेज गति से किसी भी बम का पता लगा सकेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह के खतरे का डर नहीं रहेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डेडलाइन एक बार फिर छूटेगी!
वहीं, अगर आप Noida International Airport के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार एक बार फिर आगे बढ़ सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि Jewar Airport अपनी पिछली डेडलाइन 15 मई 2025 को पार कर जाएगा। इसका मतलब है कि जेवर एयरपोर्ट 15 मई 2025 से शुरू नहीं होगा। कई खबरों में दावा किया गया है कि जेवर एयरपोर्ट 30 जून 2025 के बाद शुरू हो सकता है। मगर यह भी सिर्फ अफवाहें ही हैं। अभी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने की कोई भी आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है।