Noida International Airport: उत्तर प्रदेश का नोएडा जिला अचानक से यूपी का सबसे खास जिला बन गया है। दरअसल, आने वाले कुछ टाइम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी के विकास को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण पायदान बन सकता है। यही वजह है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।
Noida International Airport से यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार
जानकारी के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जेवर जिले में किया जा रहा है, जोकि एक कृषि प्रधान जिला है। मगर अब कुछ समय बाद यह जिला एक चमचमाते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से देशभर की शान बढ़ाने का काम करेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूपी सरकार जेवर और आसपास के कई गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम कर रही है। साथ ही नोएडा समेत करीब के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। यूपी सरकार की इन परियोजनाओं से जहां एक तरफ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वहीं, दूसरी ओर, आसपास के लोगों को इससे फायदा होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पैदा हो सकते हैं रोजगार के नए अवसर
कई अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, Noida International Airport के शुरू होने के बाद रोजगार के नए मौके भी खुल सकते हैं। इससे नोएडा समेत आसपास के जिलों में रहने वाले योग्य युवाओं को नौकरी मिल सकती है। साथ ही कई मल्टी नेशनल कंपनियां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अपना ऑफिस खोलने की योजना बना रही हैं। इससे भी काफी लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इससे यूपी के विकास में युवाओं का योगदान बढ़ सकता है। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी के विकास को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
उधर, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवंबर 2025 तक शुरू किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।