Noida International Airport: यूपी में जल्द शुरू होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, और इसके संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि Noida International Airport के शुरू होने से पहले ही प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है, जिसने निवेशकों और खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है, बता दें कि आज से कुछ साल पहले तक नवनिर्मित एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों को कोई पूछता नही था और अब इसमे जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे।
Noida International Airport के आसपास प्रॉपर्टी के रेट में जबरदस्त उछाल
बता दें कि Noida International Airport के शुरू होने से पहले ही प्रॉपर्टी के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल एयरपोर्ट के ऐलान के बाद से ही पिछले 3 सालों में प्रॉपर्टी के रेट में भारी बढ़ोतरी आई है। बता दें कि यह एयरोपर्ट दिल्ली-एनसीआर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
खासकर रियल सेक्टर में, मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद, जेवर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और फरीदाबाद, बल्लबभगढ़ की की दूरी काफी समीप है। यही वजह है कि यहां पर प्रॉपर्टी रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट के आसपास नए रेस्टोरेंट होटल, शॉपिंग मॉल बनाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि यात्री हवाई अड्डे के आसपास ही ठहर सकें और अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
गाजियाबाद समेत इन शहरों में प्रॉपर्टी के रेट में भारी बढ़ोतरी
मालूम हो कि Noida International Airport के आसपास बीते कुछ सालों में प्रॉपर्टी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जिसमे गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ शामिल है। यहां से एयरपोर्ट की दूरी काफी पास है, जिस वजह से जमीन के दामों में 70 से 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो अपने आप में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन शहरों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। वहीं रियल स्टेट के अलावा एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। यही कारण है कि आवासीय और किराये की संपत्तियों दोनों की मांग पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। अगर इस एयरपोर्ट के संचालन की बात करें तो अक्टूबर तक इसका संचालन शुरू हो सकता है।