Noida International Airport: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रही है। अभी तक कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि जेवर एयरपोर्ट मई के मिड से शुरू हो सकता है। वहीं, जून महीेन से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन स्टार्ट किया जा सकता है। ऐसे में जब भी यह हवाईअड्डडा शुरू होगा, तो इससे जेवर समेत आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास देखने को मिल सकता है। आइए आगे जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद आसपास के एरिया में किस तरह से फायदा हो सकता है।
Noida International Airport से कैसे होगा इकोनॉमिक फायदा?
अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जून से पूरी तरह से खुल सकता है।
- ऐसे में इस एयरपोर्ट से चालू होने के बाद नौकरियों के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। खबरों की मानें, तो लगभग 1 लाख लोगों को नई नौकरियां मिल सकती हैं।
- जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद जेवर और आसपास के एरिया में बड़ा निवेश आ सकता है। कई एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इस एयरपोर्ट में लगभग 35000 करोड़ रुपये का निवेश हवाईअड्डे के करीबी एरिया की तकदीर बदल सकता है।
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इसे मल्टी कार्गो हब के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में इस हवाईअड्डे से निर्यात और आयात के सेक्टर में बड़ा उछाल देखा जा सकता है।
- माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद जेवर के आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। इस एयरपोर्ट के खुलने के बाद आगरा और मथुरा पहुंचना पहले से अधिक आसान हो जाएगा। ऐसे में राज्य की पर्यटन से होने वाली आय में वृद्धि होने की संभावना है।
- इस एयरपोर्ट के खुलने के बाद जेवर समेत आसपास के एरिया के रियल एस्टेट सेक्टर में बंपर उछाल आने की उम्मीद है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल और हाउसिंग सोसाइटी के दाम में अभी से इजाफा देखा जा सकता है।
ऐसे में एक निवेशक के तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की इंडस्ट्रियल और हाउसिंग सोसाइटी में निवेश किया जा सकता है।
Noida International Airport से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को होगा लाभ
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा को विकास की नई गति मिल सकती है। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ऑफिस एरिया के दाम में 110 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एरिया में पड़ने वाले हाउसिंग प्लॉट्स की कीमतों में 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आने वाले समय में भी प्रोपर्टी के दाम में इजाफा जारी रहेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद हरियाणा के इन जिलों में आएगी विकास की लहर
माना जा रहा है कि Noida International Airport के शुरू होने के बाद जितना फायदा नोएडा और ग्रेटर नोएडा को होगा। उतना ही लाभ हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल जिलों को भी होगा। हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जेवर एयरपोर्ट के खुलने के बाद फरीदाबाद और पलवल में विकास की नई लहर आ सकती है।
जेवर एयरपोर्ट के पास फरीदाबाद और पलवल काफी नजदीकी एरिया हैं। ऐसे में फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी सरल हो जाएगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फरीदाबाद और पलवल जिलों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निमार्ण किया जा सकता है।