Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ सकती है। गौरतलब है कि इसके संचालन को लेकर लगातार देरी हो रही है। जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। यात्रियों के साथ दो बार भी ट्रायल कर लिया गया है। मालूम हो कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई मायनों में गेमचेंजर साबित हो सकता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को इंटरनेट की दिक्कतें हो सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या Noida International Airport पर यात्रियों को नहीं मिलेगा इंटरनेट
दरअसल एनआईए ने एक थर्ड पार्टी के माध्यम से अपना नेटवर्क स्थापित किया है और दूरसंचार कंपनियों से एनआईए के दूरसंचार अवसंरचना के उपयोग के लिए भुगतान करने को कहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रत्येक ऑपरेटर से 67 लाख रुपये प्रति माह की मांग की है, जो चार ऑपरेटरों के लिए कुल मिलाकर 32.16 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बनता है।
दूरसंचालन कंपनियों का दावा है कि नेटवर्क स्थापित करने का अधिकार केवल उन्हें है और राइट ऑफ वे के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। वहीं अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर इंटरनेट सेवा मिलेगी या नहीं। हालांकि इसे लेकर अभी तक राज्य सरकार और नोएडा इंटरनेशनल अथॉरिटी ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कब से शुरू हो सकता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का संचालन?
देश के सबसे चर्चित एयरपोर्ट में से एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर लगातार देरी हो रही है। जिसने राज्य सरकार और यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि इसका संचालन फरवरी या मार्च में शुरू हो सकता है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसके लेकर अभी तक इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं है। लेकिन जल्द ही इसका संचालन शुरू होने की संभावना है।






