Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport: अपडेट! एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी सेल्फ बैगेज ड्रॉप...

Noida International Airport: अपडेट! एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी सेल्फ बैगेज ड्रॉप की हाईटेक सुविधा, लंबी कतारों की दिक्कत हो जाएगी दूर

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को सेल्फ बैगेज ड्रॉप की हाईटेक सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से यात्रियों को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना होगा।

0
Noida International Airport
Photo Credit: Google

Noida International Airport: नोएडा में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने आप में काफी खास अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा होने वाला है। इस एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए सरकारी एजेंसियां कई परियोजनाओं पर एकसाथ काम कर रही हैं। इसी बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंंधित एक खास अपडेट का खुलासा हुआ है। एयरपोर्ट संभालने वाली एजेंसी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी एनआईएएल ने यात्रियों की सुविधा से जुड़ा एक ताजा अपडेट जारी किया है। माना जा रहा है कि इस हाईटेक सुविधा से हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों का काफी समय बच सकता है।

Noida International Airport पर लगाई गई सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनें

सरकारी एजेंसी एनआईएएल ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में बताया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनों को लगाया गया है। एनआईएएल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यात्रियों को ध्यान में रखकर और भविष्य को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया। NIAirport पर अब सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) मशीनें लगाई गई हैं। यह स्मार्ट, सेल्फ-सर्विस समाधान चेक-इन को तेज करने, कतारों को कम करने और यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।’

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए कई परियोजनाओं पर जारी है कार्य

उधर, अभी तक आ चुकी कई लीक रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि Noida International Airport तक लोगों के पहुंचने के लिए दिल्ली से इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जाएगा। वहीं, बीते कुछ दिनों पहले यह भी बताया गया था कि एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा और नोएडा के लोगों को सीधी बस की सर्विस मिलेगी। इसके लिए एक अलग से डेडिकेटिड सड़क का निर्माण किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो जिस तरह से दिल्ली में एम्स के पास इंटरचेंज तैयार किया गया है। वैसा ही इंटरचेंज तैयार किया जाएगा। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नई लिंक रोड को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ आासानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। ऐसे में अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए इस एयरपोर्ट तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप काफी सुगमता के साथ पहुंच सकते हैं।

Exit mobile version