Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: सपा संस्थापक व सूबे के मुख्यमंत्री रहे धरतीपुत्र मुलायस सिंह यादव की आज जयंती है। धरतीपुत्र की जन्म जयंती पर सैफई, इटावा से लेकर लखनऊ तक तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। जिला स्तर से लेकर मंडल व प्रदेश स्तरीय सपा मुख्यालयों पर नेताजी को नमन किया गया है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। मुख्यमंत्री से इतर तमाम अन्य शीर्ष नेताओं ने भी पूर्व सीएम व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि भेंट की है।
सीएम योगी ने Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary पर दी प्रतिक्रिया
यूपी के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में आज पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान तमाम नामचीन हस्तियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी इसी कड़ी में सामने आई है।
धरतीपुत्र की जन्म जयंती पर सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया को लेकर खूब खबरें बन रही हैं।
सैफई से लखनऊ तक मनाई गई धरतीपुत्र की जयंती!
सपा संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती सैफई से लखनऊ तक मनाई गई है। पूर्व सीएम की जन्मभूमि सैफई में स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया है। वहीं लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर भी हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं जहां मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव, धर्मेन्द्र यादव, राम गोपाल यादव समेत सपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है।






