Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद चार्जशीट फाइल कर दी गई है। पुलिस द्वारा दाखिल किए गए चार्जशीट पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो चुके हैं। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संभल वायलेंस को लेकर दाखिल की गई चार्जशीट पर आहत भाव में अपना पक्ष रखा है। Shivpal Singh Yadav ने बातों ही बातों में सपा की सरकार बनने तक का इंतजार करने को कहा है। Sambhal Violence को लेकर सपा नेता द्वारा कही गई बातें अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Sambhal Violence चार्जशीट पर ‘Shivpal Singh Yadav’ का छलका दर्द!
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने संभल वायलेंस को लेकर दाखिल की गई चार्जशीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने तल्ख भाव में कहा है कि “जब सपा की सरकार बनेगी तो अत्याचार की एक पटकथा लिखी जाएगी। अत्याचार की जो पटकथा लिखी जाएगी उसमें संभल सबसे ऊपर होगा।” Sambhal Violence चार्जशीट से इतर हाथरल कांड पर अपना पक्ष रखते हुए शिवपाल यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। सपा नेता ने कहा है कि “बीजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद की ही नहीं जा सकती।”
संभल वायलेंस मामले में यूपी पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने संभल हिंसा मामले में 4400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें शारिक साठा का नाम Sambhal Violence के लिए प्रमुख आरोपी के रूप में सामने आया है। 4400 पन्नों की चार्जशीट में संभल हिंसा में विदेशी कारतूस और असामान्य धन हस्तांतरण की संलिप्तता का भी जिक्र है। पुलिस ने संभल वायलेंस में जिन में 79 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं, वे सभी फिलहाल कारागार मे हैं। SIT ने जिस शारिक साठा को संभल हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है उसके तार दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की ISI से भी जुड़ रहे हैं। एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक शारिक साठा पहले भी अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है और फिर वो नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश छोड़कर भाग गया।