World Toilet Day: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान तमाम जिम्मेदार संस्थाएं लोगों को जागरूक कर स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाने की अपील कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी इसी संदर्भ में आई है। सीएम योगी ने आज वर्ल्ड टायलेट डे पर खास प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से स्वच्छता को राष्ट्रीय संस्कार के रूप में अपनाने की अपील की है। इससे इतर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की महत्ता पर जोर देते हुए इसे उत्तम स्वास्थ्य, सुदृढ़ समाज और समृद्धि की आधारशिला बताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों से अपील की है कि वे समाज में शौचालय के प्रयोग को जन-जागरूकता का आंदोलन बनाने की मुहिम से जुड़ें और अपना योदगान दें।
सीएम योगी आदित्यनाथ की World Toilet Day पर खास प्रतिक्रिया
आज 19 नवंबर को देश-दुनिया में मनाए जा रहे विश्व शौचालय दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की खास प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “स्वच्छता ही उत्तम स्वास्थ्य, सुदृढ़ समाज एवं समृद्धि की आधारशिला है। विश्व शौचालय दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का सशक्त आधार है। आइए, हम सब मिलकर समाज में शौचालय के प्रयोग को जन-जागरूकता का आंदोलन बनाएं और स्वच्छता को ‘राष्ट्रीय संस्कार’ के रूप में आत्मसात कर स्वच्छ रहें, स्वस्थ्य रहें।” सीएम योगी ने सभी से प्रतिदिन शौचालय का उपयोग करने की संकल्प लेने की अपील की है।
दुनिया में आज 19 नवंबर को मनाया जा रहा विश्व शौचालय दिवस
इस आधुनिकता, विकास और डिजिटल इंडिया की दौड़ में भी दुनिया के करोड़ों लोग आज सुरक्षित शौचालय से वंचित है। यही वजह है कि आज के दिन हर वर्ष विश्व शौचालय दिवस मनाकर लोगों की जन-चेतना जागृत करते हुए इसके महत्व पर जोर दिया जाता है। आज दुनियाभर में जिम्मेदार संस्थाएं, सरकारें लोगों को शौचालय के महत्व और इससे जुड़ी अन्य कड़ियों के बारे में बता रहे हैं। इससे इतर लोगों से हाइजीन को आदत, स्वच्छता को संस्कृति और सुरक्षा को अधिकार बनाने की अपील करते हुए विश्व शौचालय दिवस पर तमाम तरह से श्लोगन दिए जा रहे हैं। वर्ष 2025 में ‘हमें हमेशा शौचालय की आवश्यकता होगी’ थीम के साथ भारत में जागरुकता का प्रसार करते हुए विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है।
