Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बहुत जल्द एयरपोर्ट के पास एरो सिटी बनने वाली है। इसकी प्लानिंग की जा रही है। यहां पर बनने वाली एरो सिटी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। खबरों की मानें तो यहां पर बिकने वाले फ्लैट की कीमत कम होगी। वहीं, प्लॉट को 20 लाख से कम के दाम पर बेचा जा सकता है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से इस खास शहर को बसाया जा रहा है।
Prayagraj News : प्रयागराज में बसेगी एरो सिटी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी इस एरो सिटी को एयरपोर्ट के पास झलवा में लगभग 90 एकड़ जमीन में बसाएगा। प्रयागराज एरो सिटी को लगभग 3300 करोड़ के बजट में बनाया जा सकता है। पीडीएस इस स्थान पर फ्लैट और जमीन खरीदने दोनों को खरीदने का मौके दे रहा है। इस एरो सिटी में हॉस्पिटल , फ्लैट, होटल, स्कूल-कॉलेज,शॉपिंग मॉल, हाईटेक सुविधाओं से लैस मार्केट को तैयार किया जाएगा। जिससे नगर के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का समाना ना करना पड़े। प्रयागराज के विकास के लिए ये बेहद अहम कदम है। इससे रोजगार और बिजनेस दोनों बढे़गा।
एरो सिटी प्रोजेक्ट की जानकारी PDA प्रमुख ने दी
इस खास प्रोजेक्ट के बारे में पीडीए प्रमुख अजीत सिंह ने बयान देकर बताया है। जिसमें उन्होंने एरो सिटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “एयरपोर्ट रोड के मुख्यमंत्री विस्तारीकरण योजना के तहत लैंडबैंक तैयार करके आवासीय योजना विकसित करने की तैयारी चल रही है। अभी कुछ मामलों पर विचार हो रहा है। अगले वित्तीय वर्ष से नई आवासीय योजना को साकार रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”






