Ramzan 2025: पश्चिमी यूपी के संभल में रमजान से पहले ही प्रशासनिक महकमे की सतर्कता और बढ़ गई है। न्यायिक आयोग की टीम के दौरे से लेकर ASI का आना-जाना तक संभल में लगातार जारी है। इसी बीच आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रमजान 2025 की शुरुआत से पहले शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की है। इस संबंध में कोर्ट की ओर से अहम निर्देश दिए गए हैं और ASI ने भी जवाब दाखिल किया है। एएसआई के एक जवाब से मुस्लिम पक्ष के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। संभल पुलिस अधीक्षक भी Ramzan 2025 की शुरुआत से पहले सक्रिय भूमिका मे हैं और कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई को रफ्तार दे रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको संभल पुलिस का एक्शन, कोर्ट के निर्देश और रमजान से पूर्व की जा रही तैयारियों के बारे में बताते हैं।
Ramzan 2025 से पूर्व मुस्लिम पक्ष को झटका
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई टीम की उस बयान का जिक्र किया है जिसमें शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को अनावश्यक बताया गया है। हाईकोर्ट के इस निर्देश को मुस्लिम पक्ष के लिए झटका माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि Ramzan 2025 से पहले शाही जामा मस्दिज की रंगाई-पुताई न होना मस्जिद कमिटी के लिए झटका है। हालांकि, मस्जिद कमिटी ने कोर्ट के इस निर्देश के को लेकर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने निर्देशित किया है कि संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में सिर्फ साफ-सफाई करा दी जाए। संभल पुलिस अधीक्षक ने भी कोर्ट के आदेश पर कहा है कि “शहर में शांति है। पुलिस कर्मियों, पीएसी की उचित तैनाती है। कोर्ट के आदेश को जमीन पर पूरी तरह से लागू करना पुलिस का कर्तव्य है और हम ऐसा करेंगे।”
रमजान 2025 से पहले संभल में सुरक्षा को लेकर क्या है तैयारी?
गौर करने वाली बात है कि पुलिस संभल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्णत: तैनात है। बीते दिन एएसपी श्रीश चंद्रा ने स्पष्ट किया था कि Ramzan 2025 को देखते हुए शाही जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शासन के निर्देश पर संभल पुलिस की ओर से सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि रमजान के बाद ईद पर्व अच्छे तरीके से शांति के साथ संपन्न हो सके।