Sambhal Controversy: संभल के कायाकल्प की चर्चा जोरों पर छिड़ी हैं। संभल कंट्रोवर्सी के बीच जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने जनपद के कायाकल्प को लेकर सारा प्लान खुलकर बताया है। जिलाधाकारी ने स्पष्ट किया है कि वन धन योजना के तहत ‘यमतीर्थ’ का जीर्णोधार किया जा रहा है। इसके लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। Sambhal Controversy के बीच चर्चा में आए ‘वक्फ बोर्ड’ मुद्दे पर योगी सरकार का स्टैंड सामने आया है। स्थानीय पुलिस कृष्ण बिश्नोई ने समाचार एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए शासन के निर्देश और प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की है।
Sambhal Controversy के बीच DM Rajender Pensiya ने बताया कायाकल्प का प्लान!
जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंसिया ने संभल कंट्रोवर्सी के बीच ‘यमतीर्थ’ भूमि पूजन के दौरान एक प्लान साझा किया है। उन्होंने कहा है कि “ऐसा माना जाता है कि संभल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं- चंद्रेश्वर, भुनेश्वर और संभलेश्वर। इसलिए, इसे शंभू शहर के रूप में भी जाना जाता है। यहां 19 ‘कूप’ और 68 मंदिरों सहित कुल 87 दिव्य तीर्थ स्थल हैं। इनमें से 21वां दिव्य तीर्थ स्थल ‘यमघंट तीर्थ’ या यमतीर्थ है। इसके लिए आज भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी कुल लागत वनधन योजना के तहत 1 करोड़ 18 लाख रुपये है। इस काम के लिए पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है।” Sambhal Controversy के बीच योगी सरकार नए चौकी का निर्माण, प्राचीन स्थलों का जीर्णोधार आदि कराकर संभल का कायाकल्प करती नजर आ रही है।
संभल कंट्रोवर्सी के बीच सुर्खियों में छाया ‘वक्फ बोर्ड’ से जुड़ा मामला!
निर्माणाधीन पुलिस चौकी की जमीन लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कागजात पेश कर शाही मस्जिद के सामने वाली जमीन को ‘वक्फ संपत्ति’ बताया है। Sambhal Controversy के बीच इस प्रकरण ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस मामले में पुलिस अधिक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बड़ी बात कही है। संभल एसपी का कहना है कि “29 तारीख को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर डीएम द्वारा गठित समिति ने एक रिपोर्ट सौंपी थी। कल रिपोर्ट में उनके द्वारा दिए सभी दस्तावेजों का गहनता से अवलोकन किया गया और उसके आधार पर थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट में लिखा है कि मामला अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।” बता दें कि हिंसा, खुदाई, बिजली चोरी प्रकरण को लेकर चल रहे संभल कंट्रोवर्सी के बीच ‘वक्फ बोर्ड’ से जुड़े मुद्दे पर भी लोगों की नजरें टिकी हैं।