Thursday, May 1, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSambhal Violence: 'यह पुलिस की चाल…' जामा मस्जिद के सदर जफर अली...

Sambhal Violence: ‘यह पुलिस की चाल…’ जामा मस्जिद के सदर जफर अली को लिया गया हिरासत में, भाई ने कहीं चौंकाने वाली बात

Date:

Related stories

Sambhal Violence: 24 नवंबर 2024 को यूपी के संभल में अचानक भड़की हिंसा के दौरान 3 लोगों की मौत बताई गई तो कई लोग घायल हुए। इस सबके बीच कोर्ट के आदेश के बाद जांच कर रही SIT की लगातार कार्रवाई जारी है और ऐसे में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी हुई है। Sambhal Violenceमामले में जहां एक तरफ उनकी गिरफ्तारी हुई है तो दूसरी तरफ उनके भाई का आरोप भी सामने आया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर।

आखिर क्या है Sambhal Violence में सदर जफर अली पर आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद लगातार संभल वायलेंस मामले में पुलिस जांच कर रही है और ऐसे में जामा मस्जिद के सदर जफर अली से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जफर अली पर आरोप लगाया जा रहा है कि 24 नवंबर के हिंसा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और उनके बयान भड़काऊ थे जिसकी वजह से यह हिंसा उग्र हुआ था।

जफर अली के भाई ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

सदर जफर अली के भाई ताहिर अली ने इस गिरफ्तारी पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि “कल संभल में न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान दर्ज होने वाले थे। इससे पहले उनके भाई की गिरफ्तारी की गई है। यह पुलिस प्रशासन की चाल है क्योंकि वो नहीं चाहते कि जांच आयोग के सामने बयान दें।”

आखिर क्या है Sambhal Violence Case

संभल जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर को सर्वे किया जा रहा था। अचानक ही माहौल बदल गया जहां यह हिंसा उग्र रूप ले लिया और तीन लोगों की मौत भी बताई गई। इसके साथ ही 20 से अधिक लोग घायल बताए गए। जांच के बाद यह कहा गया कि यह हिंसा प्री प्लान था।

सदर जफर अली की गिरफ्तारी के जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल

संभल Jama Masjid के सदर जफर अली की गिरफ्तारी से पहले पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई है। 24 नवंबर 2024 को भड़की Sambhal Violence की जांच SIT कर रही है। उसी सिलसिले में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की तरफ से सुरक्षा के तौर पर जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस, PAC और RAF तैनात कर दी गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories