CM Yogi Adityanath के नेतृत्व बदली यूपी की तस्वीर! चंदौली-गाजीपुर एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया अगले चरण में, दर्जनों गांवों को होगा फायदा

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में उभर रहा है। इसी क्रम में चंदौली-गाजीपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया को भी गति मिली है जो आने वाले समय में दर्जनों गांवों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

CM Yogi Adityanath: यूपी आज एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में अपनी छाप छोड़ रहा है। कई एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे निर्माणाधीन हैं जो निकट भविष्य में प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदलने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में पूर्वांचल को एक और बड़ी सौगात मिल गई है।

चंदौली-गाजीपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश कर गई है। 42 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के बनने से दर्जनों की संख्या में गांवों को फायदा होगा। इससे जहां एक ओर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से अहम होंगे। पूर्वांचल को इस बहुप्रतिक्षित सौगात के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

चंदौली-गाजीपुर एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया अगले चरण में!

पूर्वांचल वासियों के लिए बड़ी सौगात मानी जाने वाली चंदौली-गाजीपुर एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश कर गई है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। साथ ही ये भी खबर है कि 2176 करोड़ रुपए की लागत से इस एक्सप्रेसवे का जीर्णोद्धार होगा। चंदौली-गाजीपुर एक्सप्रेसवे उस छोर पर जाकर खत्म होगा जहां से वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे की शुरुआत होनी है।

ऐसे में ये परियोजना वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का काम भी करेगी। एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित होने के बाद अब भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्यों को रफ्तार देकर परियोजना धरातल पर उतरेगी। 42 किमी लंबा ये एक्सप्रेसवे चंदौली के 28 गावों से होकर गुजरेगा और सफर को आसान बनाएगा।

यूपी CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में बदल रही प्रदेश की तस्वीर!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। चंदौली-गाजीपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण प्रक्रिया का अगले चरण में जाना सूबे की बदलती तस्वीर को चार-चांद लगा रहा है। इससे पूर्व गंगा एक्सप्रेसवे को भी जल्द ही हरी झंडी मिलने की संभावना है जो मेरठ से प्रयागराज का सफर आसान बनाएगा।

लिंक एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहले ही लोगों का सफर आसान बना रहे हैं। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण भी होना है। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे भी यूपी वासियों के लिए बड़ी सौगात बनकर आई है। ये सारे सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बदलती तस्वीर पर मुहर लगा रहे हैं।

Exit mobile version