Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में बदली यूपी की तस्वीर! गरीबों के...

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में बदली यूपी की तस्वीर! गरीबों के लिए योजनाओं से लेकर पेंशन, छात्रवृत्ति तक से सशक्त हो रहे लाभार्थी

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में यूपी की तस्वीर बदली है। किसान से लेकर गरीब वर्ग, छात्र, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्त हो रही हैं।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: यूपी में जब से सीएम योगी सत्ता के केन्द्र में स्थापित हुए, तब से प्रदेश की तस्वीर जरूर बदली है। किसानों से लेकर छात्रों, व्यवसायियों, चिकित्सकों आदि सभी वर्ग के लिए यूपी सरकार ने कुशल नीतियां बनाई हैं जिसका सार्थक असर प्रदेश की तस्वीर पर पड़ा है। वर्ष 2017 में सत्ता में आए सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की बदौलत आज सूबे के गरीब वर्ग, छात्रों, किसानों, व्यापारियों आदि समेत सभी को बगैर किसी भेदभाव के लाभ मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसे अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि मानते हुए संदेश जारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकार से तुलना करते हुए वर्तमान यूपी को सामाजिक सरोकार, सुशासन और समता के शिखर पर पहुंचाने की बात कही है।

यूपी CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में बदली सूबे की तस्वीर!

इसका जिक्र मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में किया गया है। इस पोस्ट में पूर्व की सरकार और वर्तमान सरकार की तुलना की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि पहले यूपी को अराजकता का पर्याय माना जाता था। शासन व्यवस्था कुछ चुनिंदा परिवारों के हितों तक सीमित रह गई थी। सामाजिक भेदभाव, जातिगत पक्षपात और अन्याय की जड़ें गहराई तक फैल चुकी थीं। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था, पेंशन और छात्रवृत्ति के नाम पर फाइलें भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाती थीं। वहीं अब के सरकार में भेदभाव पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है। सरकार का दावा है कि अब यूपी में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन, छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराकर लाभार्थियों को सशक्त बनाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन को जन-विश्वास और जन-सरोकार बताते हुए भी इसका आशय स्पष्ट किया गया है।

योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्त हो रहे लाभार्थी

किसान से लेकर व्यापारी, छात्र, महिलाएं और बुजुर्ग तक योगी सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्त हो रहे हैं। इन सभी वर्गों को बगैर किसी भेदभाव के सरकारी लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि कृषि जगत की तस्वीर बदली है। फसलों का उत्पादन बढ़ा है। कृषि जगत से इतर व्यापार जगत में भी योगी सरकार के प्रयासों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है। इन सभी बदलावों को सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व का असर माना जाता है जिसकी बदौलत आज राज्य विकास पथ पर अग्रसर है।

Exit mobile version