Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के मौके पर यूपी सीएम ने खिलाड़ियों...

CM Yogi Adityanath: वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के मौके पर यूपी सीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया, इस वजह से पीएम मोदी का जताया हार्दिक आभार

CM Yogi Adityanath: रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के मौके पर खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया और पीएम मोदी का हार्दिक आभार भी जताया।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Yogi Adityanath X Account

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकसित यूपी की दिशा में बढ़ रही है। इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम में सहभाग करते हुए डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन कर वॉलीबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनका उत्साह भी बढ़ाया।

CM Yogi Adityanath से वॉलीबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर इस बाबत सूचना शेयर की। सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘देवाधिदेव महादेव की प्रिय नगरी वाराणसी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सहभाग करते हुए डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन कर वॉलीबॉल खिलाड़ियों से भेंट की तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर यूपी सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एसएआई के बीच एमओयू भी हुआ।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का जताया हार्दिक आभार

वरिष्ठ बीजेपी लीडर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा, उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश के अंदर खेल का जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है, उसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी, ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप की प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं एवं मेडल भी प्राप्त कर रहे हैं। आयोजन को अपना आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी एवं सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’

Exit mobile version