Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ..,’ सूबे की सुरक्षा को...

CM Yogi Adityanath: ‘रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ..,’ सूबे की सुरक्षा को लेकर सीएम की मुहिम, लोगों से भी की खास अपील

CM Yogi Adityanath ने प्रदेश की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए लोगों से जागरुक रहने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि यूपी में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दौर जारी है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को कहीं से भी खतरा न हो।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सीएम योगी आदित्यनाथ - सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का जिम्मा सीएम योगी के कंधों पर है। इस क्रम में योगी सरकार लगातार प्रयासरत होते हुए विकास कार्य को रफ्तार दे रही है। अवैध घुसपैठियों को प्रदेश से बाहर निकालने का काम भी इसी प्रयास का हिस्सा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से ‘योगी की पाती’ नामक लेख पोस्ट हुआ है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा संचालित खास मुहिम में लोगों को सहभागिता करने की अपील की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू है। सूबे की जनता भी ऐसे लोगों से सतर्क रहे और पहचान जरूर सुनिश्चित कर ले।

प्रदेश की सुरक्षा को लेकर CM Yogi Adityanath की खास मुहिम!

मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से ‘योगी की पाती’ शीर्षक के साथ एक लेख जारी हुआ है जिसमें प्रदेश की सुरक्षा का जिक्र है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है। मैं प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करे। प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।”

आशय स्पष्ट है कि योगी सरकार अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। इस दिशा में लोगों को जागरूक रहने और सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

अवैध घुसपैठियों के खिलाफ तेज हुआ कार्रवाई का दौर!

योगी सरकार पहले से ही घुसपैठियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती रही है। इस प्रकरण में अब कार्रवाई को रफ्तार दी गई है। यूपी के विभिन्न हिस्सों में पहचान और शिकायत के आधार पर घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। ‘योगी की पाती’ लेख उसी को दर्शाती है और साथ ही लोगों से ये अपील करती है कि इस मुहिम में सहभागिता सुनिश्चित कर प्रदेश की सुरक्षा में योगदान दें। लोग घरेलू तथा व्यावसायिक कार्यों में लिप्त शख्स की पहचान अवश्य कर लें, ताकि सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह का खतरा न हो। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खास अपील की है।

Exit mobile version