Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को...

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को मिल रहा रोजगार, लाखों लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा; जानें सबकुछ

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। सीएम ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम ने युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने इसकी जानकारी साझा की है। बताते चले कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। दरअसल योजना के तहत योजना के तहत ₹5 लाख तक का ‘ब्याज मुक्त ऋण’ सरकार दे रही है, जिसके माध्यम से युवा न केवल अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओ को हो रहा फायदा

दरअसल @myogiadityanath जी महाराज के कुशल नेतृत्व में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में एक सशक्त मंच बनता जा रहा है। इस अभियान ने हमारे युवाओं को जॉब लेने तक ही नहीं, बल्कि जॉब देने में भी समर्थ बनाया है। योजना के तहत ₹5 लाख तक का ‘ब्याज मुक्त ऋण’ सरकार दे रही है, जिसके माध्यम से युवा न केवल अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। इस स्कीम ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री

@narendramodi जी के ‘आत्मनिर्भर युवा’ के विजन को धरातल पर उतारा है। अब तक प्रदेश के 68,000 से अधिक युवाओं को ₹2,751 करोड़ उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने का संकल्प लिया है। प्रदेश के युवाओं को देश एवं विदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया जा चुका है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत 10 लाख युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

उत्तर प्रदेश के अंदर ‘AI प्रज्ञा’ एक नया कार्यक्रम भी आरम्भ किया गया है। यह प्रदेश के 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में प्रशिक्षित करने के एक बड़े अभियान का हिस्सा है। इसके अंतर्गत AI, मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स एंड साइबर सिक्योरिटी जैसे उन्नत तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित करने और सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगार की अनंत संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे।

Exit mobile version