CM Yogi Adityanath: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज फिर पीएम मोदी की खूब चर्चा हो रही है। इसकी प्रमुख वजह है भारतीय प्रधानमंत्री का इथियोपिया दौरा जहां उन्हें मेजबान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। पीएम मोदी को मिले इस सम्मान से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गदगद नजर आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर इस उपलब्धि को समस्त भारतवासियों के लिए खास बताया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी ने सर्वोच्च इथियोपियाई सम्मान को भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित कर ये साबित कर दिया है कि उनका नेतृत्व विनम्रता, सद्भाव और वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर आधारित है।
पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर CM Yogi Adityanath गदगद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास प्रतिक्रिया सामने आई है जिसका केन्द्र पीएम मोदी हैं। यूपी सीएम के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर पीएम मोदी को सर्वोच्च इथियोपियाई पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त की गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत की आवाज, मूल्य और सभ्यतागत लोकाचार वैश्विक सम्मान अर्जित कर रहे हैं। इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित होना, गहरे सभ्यतागत संबंधों और भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत करने में मोदी जी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित करके, भारतीय पीएम ने साबित कर दिया है कि उनका नेतृत्व विनम्रता, सद्भाव और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना पर आधारित है।”
वैश्विक पटल पर मजबूत हुई भारत की साख!
भारत की साख एक बार फिर वैश्विक पटल पर मजबूत हुई है। विदेशी सरजमी इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पीएम मोदी को मिलना, भारत की मजबूत साख को दर्शाता है। इससे इतर जॉर्डन के साथ इथियोपिया में भारतीय प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत और मेजबान राष्ट्राध्यक्षों द्वारा भारत की तारीफ में कसीदे गढ़ना देश की उपलब्धि में चार-चांद लगाता है। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे है।






