CM Yogi Adityanath: पूर्वांचल में आज सुबह कड़ाके की ठंड देखने को मिली। इस भीषण ठंड के बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की परेशानी सुनते नजर आए। सीएम योगी ने आज गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में यूपी के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश जारी कर समस्या का निदान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इससे इतर स्थानीय पत्रकार विवेक अस्थाना की मौत पर भी शोक जताया। सीएम योगी ने मृतक पत्रकार के परिजनों से भेंट कर उन्हें आर्थिक संबल देते हुए 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। सीएम योगी के इस पहल की खूब चर्चा हो रही है।
जनता दर्शन कर CM Yogi Adityanath ने सुनी लोगों की समस्याएं
गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने आज प्रात: गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कर लोगों की समस्याएं सुनी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ कड़ाके कीठंड में मंदिर परिसर में आए और यूपी के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर कार्रवाई की बात भी कही। जनता दर्शन कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से जारी की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि “सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के साथ नए उत्तर प्रदेश में साकार हो रही ‘रामराज्य’ की पावन अवधारणा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं।”
मृतक पत्रकार के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल
गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय पत्रकार विवेक अस्थाना की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक पत्रकार के परिजनों से भेंट कर आर्थिक संबल दिया। सीएम योगी ने मृतक की पत्नी और दो बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। पीड़ित परिवार को ये धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जारी की गई है। सीएम योगी ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए सदैव परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही है।






