शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: बीबीडी के पहले दीक्षांत समारोह में यूपी सीएम का...

CM Yogi Adityanath: बीबीडी के पहले दीक्षांत समारोह में यूपी सीएम का खास अंदाज! छात्रों को संबोधित कर कई अहम बातों का किया जिक्र; जानें

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: लखनऊ में स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी आज खास सुर्खियों में रही है। इसकी प्रमुख वजह है विश्वविद्यालय में मनाया जा रहा पहला दीक्षांत समारोह जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की है। सीएम योगी ने लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी के मंच से हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया है। यूपी सीएम ने अपने खास अंदाज में छात्रों से कहा है कि हमें समाधान की तरफ जाना है। समस्या की ओर जाएंगे तो समस्या ही मिलेगी। इससे इतर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए केन्द्र की सराहना भी की है। जनधन खाते और केन्द्र यूपी के बीच सामंजस्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लिया है।

बीबीडी यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने साथी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ बीबीडी यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल से साझा की है।

लखनऊ में बीबीडी के मंच से सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया है। यूपी सीएम ने कहा है कि “आज यूपी को केन्द्र की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तीसरे नंबर पर है।” सीएम योगी ने यूपी सरकार की उपलब्धि का जिक्र करते हुए सूबे से पलायन, बेरोजगारी, असुरक्षा, अवैध गतिविधियों आदि का खात्मा होने पर सभी को बधाई है। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाधान के राह पर आगे बढ़ने की अपील की है, ताकि परेशानियां जड़ से खत्म हो सकें।

विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम आदित्यनाथ योगी लखनऊ में स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी के मंच से विपक्ष पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने 2017 के पहले की यूपी और अब की यूपी की तुलना करते हुए जमीन-आसमान का अंतर होने का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश को पहचान का संकट था। उस दौर में युवा, बेटियां और व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं थे। निवेश धराशायी हो चुका था। हालांकि, अब स्थिति बदल गई है और यूपी में निवेश नई ऊचाइयों को छूते हुए युवाओं, व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। इससे इतर सीएम योगी ने यूपी को देश की अर्थव्यवस्था में टॉप अचीवर बताते हुए अपने सरकार की पीठ थपथपाई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories