Kanpur News: राजधानी लखनऊ से निकट कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक पुलिसकर्मी और यूट्यूबर पत्रकार ने मिलकर 14 वर्षीय मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों के आरोप के मुताबिक थाना सचेंडी इलाके में पीड़िता को रात के अंधेरे में दबोचा गया और स्कॉर्पियो में ले जाकर हैवानियत की गई। इस प्रकरण में एसआई अमित कुमार और यूट्यूबर शिव बरन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने हैवानों को सबक सिखाने की दिशा में कार्रवाई को रफ्तार दी है। यूट्यूबर को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी एसआई को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
14 वर्षीय मासूम के साथ स्कॉर्पियो में हैवानियत!
आरोप के मुताबिक पुलिसकर्मी अमित कुमार और यूट्यूबर शिव बरन ने पहले मासूम का अपहरण किया। पीड़िता जब रात को शौच के लिए बाहर निकली थी, तभी उसे घसीटकर दोनों स्कॉर्पियो में ले गए। फिर दोनों ने 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों के मुताबिक मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना 6 जनवरी की है। इसी तारीख को परिजनों द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना पुलिस को दी गई था। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई और आरोपियों की पहचान एसआई अमित कुमार और यूट्यूबर शिव बरन के रूप में हुई। इस घटना को लेकर कानपुर ही नहीं, बल्कि यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में चर्चा है। लोग आरोपियों के कृत्य पर थू-थू करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आरोपियों की तगड़ा सबक सिखाएगा प्रशासन
इस मामले में पुख्ता जानकारी कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट रघुवीर लाल द्वारा दी गई है। आधिकारिक रूप से बयान जारी करते हुए उन्होंने 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में कार्रवाई से जुड़ा विवरण साझा किया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया है कि 6 जनवरी को कानपुर नगर के सचेंडी थाना में मासूम के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान, मेडिकल परीक्षण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एसआई अमित कुमार और यूट्यूबर शिव बरन को चिन्हित किया। इसके बाद 7 जनवरी को यूट्यूबर शिव बरन की गिरफ्तारी हुई और आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर उसे गिरफ्तार करने के लिए 4 टीमें गठित की गईं। पुलिस लगातार आरोपी अमित कुमार को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई कर नजीर पेश की जाएगी और मासूम को न्याया दिलाया जाएगा।
