Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: हजरतगंज से इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क तक का सफर आसान; डबल...

Lucknow News: हजरतगंज से इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क तक का सफर आसान; डबल डेकर बस में बैठकर उठाए ‘लखनऊ दर्शन’ का मजा; टिकट भी सस्ता

Lucknow News: पर्यटकों को राजधानी का सैर कराने के लिए 'लखनऊ दर्शन' यात्रा की शुरुआत हुई है जिसके तय प्रमुख दर्शनीय स्थलों को कवर किया जाएगा। इसके लिए वयस्क यात्रियों को 500 रुपए का टिकट लेना होगा। लखनऊ दर्शन यात्रा प्रति दिन सुबह और शाम में उपलब्ध रहेगी।

Lucknow News
Picture Credit: सोशल मीडिया (लखनऊ दर्शन डबल डेकर इ-बस)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ घूमने जाने वालों के लिए यूपी सरकार बड़ा तोहफा लेकर आई है। नए साल में लखनऊ में एक खास बस सेवा की शुरुआत हो रही है। इसकी मदद से हजरतगंज से इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, जीपीओ, राजभवन तक का सफर सुगम और आसान हो सकेगा। परिवहन विभाग द्वारा इस दिशा में नई इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस तैयार की गई है जो यात्रियों को लखनऊ का सैर-सपाटा कराएगी। इस मुहिम को ‘लखनऊ दर्शन’ नाम दिया गया है जिसके तहत यात्री यूपी की राजधानी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों तक पहुंचकर लुत्फ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि लखनऊ दर्शन की सुविधा सुबह और शाम दोनों समय उपलब्ध होगी और डबल डेकर बस का किराया भी पॉकेट फ्रेंडली होगा।

डबल डेकर बस में बैठकर उठाए ‘लखनऊ दर्शन’ का मजा

यूपी सरकार लखनऊ घूमने जाने वालों के लिए तोहफा लेकर आई है। राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित इस मुहिम के तहत यात्रियों को लखनऊ के विभिन्न हिस्सों का सैर कराया जाएगा। इसमें राजभवन, जीपीओ, हजरतगंज, बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क, छतर मंजिल, रेजीडेंसी, सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा, विधान सभा भवन का भ्रमण शामिल होगा। डबल डेकर इ-बस में बैठकर यात्री ‘लखनऊ दर्शन’ का मजा ले सकेंगे और 3 घंटे की इस यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को अंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट के खूबसूरत रास्तों से होकर 1090 चौराहा तक लाया जाएगा जहां सफर समाप्त होगा। इस दौरान पर्यटक रंग-बिरंगी लाइटों से सजी राजधानी का दीदार कर अपने सफर को और खुशनुमा बना सकेंगे।

7 जनवरी से शुरू होगी ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ के 1090 चौराहा से यात्रा का उद्घाटन कर दिया है। इसके तहत आगामी कल यानी 7 जनवरी से यात्री लखनऊ दर्शन का लुत्फ उठा सकेंगे। वयस्क यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपए और बच्चों (12 वर्ष आयु तक) के लिए 400 रुपए प्रति यात्री का भुगतान करना होगा। डबल डेकर इ-बस प्रति दिन सुबह 8:30 से 11:30 बजे और शाम 4:00 से 7:00 बजे तक सेवा देगी। इस दौरान राजधानी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा और पर्यटकों के सफर को मजेदार बनाया जाएगा।

Exit mobile version