मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: अयोध्या में स्ट्रीट लाइट चोरी मामले में पूर्व CM Akhilesh...

UP News: अयोध्या में स्ट्रीट लाइट चोरी मामले में पूर्व CM Akhilesh Yadav ने ‘योगी सरकार’ पर कसा तंज; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Mahakumbh 2025 को भव्य बनाने की तैयारी! कुंभ नगरी Prayagraj के सौंदर्यीकरण को लेकर ये है ‘योगी सरकार’ की खास योजना

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज को कुंभ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। प्रयागराज और कुंभ का जिक्र सामने आते ही 'महाकुंभ' की चर्चा भी होने लगती है और लोग 2025 के शुरुआती माह में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन के बारे में जानकारी लेने में अपनी दिलचस्पी भी रखते हैं।

UP News: लखनऊ में सैकड़ों नौजवानों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, CM Yogi बोले- ‘नए उत्तर प्रदेश की नई पहचान..’

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रदेश के सैकड़ों नौजवानों के चेहरे खिले नजर आए हैं।

UP Teacher Recruitment Case: यूपी शिक्षक भर्ती मामले में SC का बड़ा कदम, HC के फैसले पर रोक लगाते हुए की अहम टिप्पणी

UP Teacher Recruitment Case: उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा कदम उठाते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट (HC) के उस आदेश पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं जिसमें सरकार को तीन महीने के भीतर भर्ती की नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था।

UP News: बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav के बयान को लेकर CM Yogi की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दंगाइयों के सामने नाक..’

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों 'बुलडोजर' शब्द का जिक्र बेहद तेजी से सुनने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान कहा था कि "2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।"

UP News: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या नगरी आज फिर सुर्खियों में है। इसका प्रमुख कारण है अयोध्या के रामपथ से स्ट्रीट लाइट्स चोरी होने का दावा। दरअसल आज यानी 14 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई जिसमें ये दावा किया गया कि अयोध्या मे रामपथ पर लगे स्ट्रीट लाइट्स को चोर चुरा कर ले गए।

यूपी (UP News) के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कानून व्यवस्ता पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि “भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी, सब तरफ अंधकार।” अखिलेश यादव द्वारा यूपी की बीजेपी सरकार पर कसे गए इस तंज को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

अखिलेश यादव का तंज

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज अयोध्या में रामपथ से चोरी हुए स्ट्रीट लाइट्स वाले मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर लिखा है कि “उप्र-अयोध्या में चोरों ने की कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी, सब तरफ अंधकार। अयोध्या कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।” अखिलेश यादव के इस ट्विटर पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर आज सुबह से ‘अयोध्या’ ट्रेंड कर रहा है। दावा किया गया है कि अयोध्या में स्थित रामपथ पर लगाई गई 3800 बांस की लाइटें और भक्ति पथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गई हैं। इनकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। हालाकि अब इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है।

अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इस पूरे प्रकरण में समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। मंडलायुक्त का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के कारण बड़े पैमाने पर चोरी की घटना को अजाम देना संभावना नहीं है। वहीं पुलिस की ओर से चोरी वाले मामले में शिकायत दर्ज करने पर उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई होगी तो एक्शन होगा। मंडलायुक्त ने ये भी कहा है कि “संभावना यह है कि लाइटें कभी लगाई ही नहीं गईं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories