UP News: किसानों को सशक्त करने की दिशा में योगी सरकार आए दिनों फैसले लेती है। इसी क्रम में रबी सीजन के फसलों की बुवाई से पूर्व भी किसानों के लिए कई सौगात लगाई गई है। यूपी का कृषि विभाग किसानों को राजकीय क्रय केन्द्रों से उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं की बीज खरीदने पर अनुदान उपलब्ध करा रहा है।
इससे इतर पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को फसल की सिंचाई के लिए सोलर पंप खरीदने पर 60 फीसदी अनुदान दे रही है। इन दोनों अवसरों का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि के पहले खरीदारी व आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ऐसा कर यूपी के किसान योगी सरकार के इस मुहिम का लाभ उठा सकते हैं।
गेहूं की बीज खरीदने पर किसानों को मिल रही 50 फीसदी तक की सब्सिडी!
योगी सरकार किसानों को गेहूं की बीज खरीदने पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। सरकार की ओर से यूपी के सभी 14 राजकीय बीज गोदाम पर गेहूं की उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो किसान 30 नवंबर से पहले राजकीय गोदामों पर जाकर अनुदानित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीदेंगे, उन्हें तय सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसमें कई तरह की उन्नत प्रजाति वाले गेहूं के बीज शामिल हैं। इससे इतर राजकीय बीज गोदामों पर सरसो, मटर, तोरिया, चना, मसूर, जौ आदि के बीज भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 30 नवंबर से पहले राजकीय बीज गोदामों से इनकी खरीदारी करने पर किसानों को अनुदान मिल सकेगा।
सोलर पंप की खरीदारी पर किसानों को मिल रहा 60 फीसदी तक का अनुदान
सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की खरीदारी करने वाले किसानों को 60 फीसदी तक का अनुदान मुहैया करा रही है। कुल 40521 सोलर पंप इस योजना के तहत किसानों को मिलने है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है जो 15 दिसंबर, 2025 तक चलेगी।
योजना के तहत फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पंप खरीदने को इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ‘सोलर पंप बुकिंग’ पर क्लिक कर आवेदन पूरा कर सकते हैं। इसके बाद किसानों को पात्रता के आधार पर चयनित कर सोलर पंप वितरित किया जाएगा और 60 फीसदी सरकारी अनुदान उनके खाते में भेज दी जाएगी। रबी सीजन की बुवाई से पहले योगी सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए शानदार अवसर उपलब्ध करा रही है।






