सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News : योगी राज में यूपी ने विकास की भरी उड़ान,...

UP News : योगी राज में यूपी ने विकास की भरी उड़ान, नोएडा की तरह इन छोटे शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, जानें क्या आपका शहर है लिस्ट में शामिल?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: घबराइए मत, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath: गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी...

UP News : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में विकास की उड़ान भर रहा है। एक्सप्रेसवे हो या फिर मेट्रो , हर क्षेत्र में जनता की सुविधाओं को बढ़ाने वाले सरहानीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब यूपी में छोटे इलाकों में मेट्रो चलाने का महाप्लान तैयार किया गया है। अब नोएडा की तरह अन्य जिलो में मेट्रो दौड़ेगी। इससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों ही बचेगा।

UP News : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में मेट्रो चलाने की तैयारी

यूपी में मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मथुरा-वृंदावन, अलीगढ़, सहारनपुर , मुरादाबाद और अयोध्या जैसे जिलों में मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है। लखनऊ, आगरा बनारस और प्रयागराज के बाद इन जिलों को मेट्रो कनेक्टिविटी से जोड़ने का प्लान है। पूरे उत्तर प्रदेश में 1575 किलोमीटर तक मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस कार्य को 2047 के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कर रहा है। ये मेट्रो साल 2035 तक बनकर तैयार हो सकती है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का क्या है पूरा प्लान

छोटे जिलों में मेट्रो के चलाने की प्लानिंग की जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रमुख अधिकारी सुशील कुमार देने देते हुए कहा कि, “वर्तमान में UPMRC लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो चलाता है और भविष्य की योजना के तहत लखनऊ में 225 किमी, कानपुर में 200 किमी और आगरा में 100 किमी तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार प्रस्तावित है।” लेकिन अब अन्य जिलों में यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। यूपी में 1,575 किलो मीटर तक बनने वाली मेट्रो को दो चरणों में पूरा होगा। पहला चरण 790 किमी तक होगा। जिसे 10 से 11 साल में पूरा किए जाने का उद्देश्य है। खबरों की मानें तो इस प्रोजक्ट को पूरा करने के लिए 1530 करोड़ के आस-पास रकम खर्च होगी। इसके लिए केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार काम करेगी। वहीं, विदेशी कंपनियों से भी सहयोग लिया जा सकता है। यूपी सरकार का उद्देश राज्य के सभी जिलों तक मेट्रो पहुंचाने का है, ताकि यात्रियों को सुविधा भी मिले और राजगार भी बढ़े।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories