Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार! क्या...

UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार! क्या आसमान छूते तापमान पर लगेगी लगाम? देखें IMD की रिपोर्ट

Date:

Related stories

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आसमान छूते तापमान के कारण ही तपती गर्मी का आलम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग अब गर्मी से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से यूपी में मौसम की स्थिति को देखते हुए पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। आईएमडी की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। इसमे प्रमुख रूप से पूर्वांचल के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज व बलिया जैसे जिलों का नाम शामिल है। विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि आज यूपी के इन जिलों में हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की जा सकती है जिससे लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों तपती धूप व गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। आसमान छूते तापमान के बीच लोग लू से भी खूब परेशान हैं। हालाकि आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार आज बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से नम हवाएं उत्तर भारत की ओर आ रही हैं। इन्हीं वजहों से आज लोगों को राहत मिलने के आसार जताए गए हैं।

क्या है IMD की रिपोर्ट?

मौसम विभाग की ओर से आज यूपी के पूर्वांचल में स्थित कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी के आसार जताए गए हैं। इसमे प्रमुख रूप से श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइज, गोंडा, मऊ, संतकबीर नगर, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, बलरामपुर व सिद्धार्थनगर जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आज पूर्वांचल के इन जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे चढ़ते तापमान पर लगाम लगने के साथ लू व भीषण गर्मी से भी राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम का ताजा हाल

मौसम विभाग की ओर से आज जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार यूपी के पूर्वी इलाको में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बदलाव दर्ज किए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको पूर्वी यूपी के विभिन्न जिलों में मौसम के वर्तमान हालात की जानकारी देते हैं।

जिला (पूर्वी UP)न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गोरखपुर27 डिग्री33 डिग्री
कुशीनगर25 डिग्री35 डिग्री
लखीमपुर खीरी28 डिग्री38 डिग्री
देवरिया32.2 डिग्री41.2 डिग्री
बहराइज28 डिग्री42 डिग्री
संतकबीर नगर32.2 डिग्री41.6 डिग्री
गोंडा31.7 डिग्री41.7 डिग्री
बलरामपुर31.4 डिग्री41.6 डिग्री
मऊ28.7 डिग्री42.9 डिग्री
बलिया28 डिग्री38 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं और ये डिग्री सेल्सियस में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories