Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Vande Bharat Train: लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत के यात्री उठा सकेंगे बर्फीली वादियों...

Vande Bharat Train: लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत के यात्री उठा सकेंगे बर्फीली वादियों का लुत्फ, मुरादाबाद, बिजनौर समेत इन जगहों के लिए साबित होगी वरदान; जानें सबकुछ

Vande Bharat Train: लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन के चलने से यात्रियों की सीधी पहुंच पहाड़ों तक हो जाएगी, और पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देशभर में 160 से भी अधिक हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन जारी है। इसी बीच हाल ही में पीएम मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं अब जिस रूट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है – लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन, दरअसल इस ट्रेन से यात्री पहाड़ों पर पहुंचकर खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते है। वहीं यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन मुरादाबाद, बिजनौर समेत कई जिलों के लिए गेमचेंजर साबित होने जा रही है। अभी तक लखनऊ के सहारनपुर की कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। चलिए आपको बताते है इस ट्रेन से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट।

लखनऊ-सहारनपुर Vande Bharat Train की बढ़ी डिमांंड

लखनऊ-सहरानपुर वंदे भारत ट्रेन पश्चिमी यूपी के लिए गेमचेंजर साबित हो रही है। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ से पश्चिमी यूपी की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पहाड़ों पर जाने वालों को अब दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी।

वह सहारनपुर पहुंचकर, वहीं से हरिद्वार, ऋषिकेश और उत्तराखंड आसानी से पहुंच सकेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस ट्रेन की मदद से यात्री सीधा बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। ज्यादतर यात्री पहले दिल्ली आते थे और फिर वह पहाड़ों का रूख करते थे, लेकिन इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से अब लखनऊ से सीधा पहाड़ों तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी।

मुरादाबाद, बिजनौर समेत इन शहरों के लिए ट्रेन साबित होगी गेमचेंजर

अगर वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन लखनऊ से चलकर मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर होते हुए सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ की कनेक्टिविटी सीधी पश्चिमी यूपी के कई जिलों से हो गई है। माना जा रहा है कि इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के चलने से काम के सिलसिले में यात्रा करने वाले यात्रियों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस ट्रेन के चलने से समय की भी काफी बचत होगी। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लिए एक वरदान साबित होगा।

Exit mobile version