Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरShakti Dubey: सात साल की कड़ी मेहनत, विज्ञान की पढ़ाई और BHU...

Shakti Dubey: सात साल की कड़ी मेहनत, विज्ञान की पढ़ाई और BHU का ठप्पा, UPSC सिविल सेवा परीक्षा टॉपर शक्ति दुबे की कहानी, जान कर फख्र से फूल जाएगा UP वासियों का सीना

Date:

Related stories

Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ टॉप किया है। उत्तर प्रदेश की बेटी ने UPSC Civil Services Result 2024 में पहली रैंक हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इनके अलावा इस साल आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और बी) के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न शहरों में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र खुशी से झूम रहे हैं।

कौन हैं UPSC टॉपर Shakti Dubey?

आपको जानकर खुशी होगी कि यूपीएससी रिजल्ट 2024 में बेटियों ने रैंक 1 और रैंक 2 पर कब्जा जमाया है। शक्ति दुबे ने यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 में पहली रैंक हासिल की है, जबकि Harshita Goyal दूसरे नंबर पर रही हैं। आइए जानते हैं UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर शक्ति दुबे के बारे में संक्षिप्त परिचय। जिनके बारे में जानने के लिए आज लाखों छात्र गूगल पर नजर बनाए हुए हैं। उन्हें जानने से पहले ये जान लेना चाहिए कि किसी ने सही ही कहा है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज Shakti Dubey की सफलता की कहानी में इन्हीं पंक्तियों का मिश्रण देखने को मिलता है। अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत शक्ति ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC Civil Services Exam 2024 में रैंक 1 हासिल कर नाम रोशन किया है। बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहीं शक्ति दुबे ने एसएमसी घूरपुर में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री ली। बताया जाता है कि वह यहां गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। फिर 2018 में बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी करने के बाद वह प्रयागराज आ गईं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगीं।

Shakti Dubey: पहले प्रयास में दो नंबर से चूकी

ध्यान रहे कि शक्ति दुबे BHU से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी करने के दौरान भी गोल्ड मेडलिस्ट थीं। सिविल सेवा परीक्षाओं को पास करने का जुनून उन्हें देश की राजधानी दिल्ली ले आया। हालांकि, साल 2020 में कोरोना काल में वह फिर अपने गृह नगर प्रयागराज वापस आ गईं। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तमाम परिस्थितियों के बीच वह UPSC परीक्षा की तैयारी करती रहीं। इस दौरान 2023 की परीक्षा में दो अंक कम होने के कारण वह चयन प्रक्रिया से चूक गईं। इससे वह थोड़ी निराश हुईं लेकिन इससे उनका लक्ष्य टूटने वाला नहीं था। Shakti Dubey ने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी जारी रखी। कड़ी मेहनत के बाद आज उन्होंने इतिहास रच दिया। UPSC Result 2024 में उन्होंने पहली रैंक हासिल की है।

ये भी पढ़ें: AP SSC 10th Result 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट अब इस दिन होगा जारी! अगर परीक्षा में फेल हो गए तब क्या करें? क्या मिलेगा दूसरा मौका? जानें डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories