---Advertisement---

Noida International Airport के उद्घाटन से ज्यादा क्यों हो रही पीएम मोदी के स्वागत और रैली की चर्चा? जेवर एयरपोर्ट ने खुलने से पहले रचा इतिहास!

By: Aarohi

On: बुधवार, दिसम्बर 3, 2025 1:47 अपराह्न

Noida International Airport
Follow Us
---Advertisement---

Noida International Airport : देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे में जेवर एयरपोर्ट की गिनती हो रही है। खबरों की मानें तो अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 दिसंबर से आस-पास हो सकता है। इस हवाई अड्डे के खुलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहीं से ही नेशनल और इंटरनेशल फ्लाइट का संचालन होगा। जब से जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी गई है तभी से ये काफी चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब अचानक से इसके उद्घाटन की तैयारियां सुर्खियों में आ गई हैं। खबरों की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। इसी लिए यहां पर बडे़ पंडाल और जनसभा के संबोधन के लिए बड़े-बड़े मंच तैयार किए जा रहे हैं।

Noida International Airport का उद्घाटन रचेगा इतिहास

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का इनोग्रेशन करने के बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे। खबरें हैं कि, पीएम मोदी के आने के लिए यहां पर 5 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये हेलीपेड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पीएम मोदी और अन्य वीवीआईपी लोगों के हवाई जहाज को उतरने के लिए बनाए जा रहे है। टर्मिनल की सुविधाओं को समझने और समझाने के लिए महत्वपूर्ण तैयारियां चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुट सकते हैं। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम चल रहे हैं। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए खास तरह की सजावट की जा रही है। उद्घाटन को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को भी संवारा जा रहा है। आस-पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा के साथ साज-सज्जा की जाएगी।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव 26 नवंबर 2021 को रखी गई थी। ये 6 रनवे वाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। नोएडा में बनने वाले इस हवाई अड्डे को देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। इसे लगभग 6000 हेक्टर जमीन पर बनाया गया है। यहां पर 186 हवाई जहाज को खड़ा करने की पार्किंग बनाई गई है। ये मल्टी मॉडल कार्गो हब से लैस होगा। इस हवाई अड्डे का रनवे 3900 वर्ग मीटर तक फैला हुआ है। इसका निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख ने कराया है। इसीलिए ये 40 साल तक इसे संभालेगी। खबरों की माने तो जेवर एयरपोर्ट एशिया का चौथा सबसे बड़ हवाई अड्डा है। सब कुछ अगर ठीक चलता रहा तो साल के अंत तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन शुरु कर दिया जाएगा।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

जनवरी 18, 2026

जनवरी 18, 2026

जनवरी 18, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

Exit mobile version