Wednesday, January 15, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशYogi Adityanath: 'श्रीहरि मंदिर को तोड़कर..,' आइन-ए-अकबरी का जिक्र कर याद दिलाया...

Yogi Adityanath: ‘श्रीहरि मंदिर को तोड़कर..,’ आइन-ए-अकबरी का जिक्र कर याद दिलाया संभल का इतिहास, जानें क्यों दी सर्जरी की राय?

Date:

Related stories

Sambhal Encroachment: बाप रे! संभल में और कितनी विवादित जमीनें? DM ने अब ‘आलम सराय’ में अतिक्रमण को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sambhal Encroachment: पश्चिमी यूपी में स्थित संभल जिले में एक के बाद एक विवादित जमीनें मिलती जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन की तत्परता से जमीनों को अतिक्रमण से भी मुक्त कराया जा रहा है।

Sambhal Excavation: क्या जमींदोज होंगी ‘मस्जिद कमेटी’ की दुकानें? ‘सती मठ’ से अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन का सख्त रुख

Sambhal Excavation: संभल में सनातन परंपरा से जुड़ी प्राचीन विरासतों से लगातार अतिक्रमण हटवाने का काम किया जा रहा है। संभल एसडीएम वंदन मिश्रा ने इस संबंध आज एक और अहमि जानकारी दे दी है।

Raebareli Video: शर्मनाक! युवक ने ‘महाकुंभ’ बैनर पर किया पेशाब, तो भड़क उठी पब्लिक! दौड़ा-दौड़ाकर हुई पिटाई; देखें

Raebareli Video: सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ से निकट स्थित रायबरेली से जुड़ा एक प्रकरण तेजी से चर्चाओं में है। दरअसल, खबर है कि कुंठित मानसिकता से भरे एक युवक ने 'महाकुंभ' के बैनर पर पेशाब किया है। युवक ने ये कुकृत्य सार्वजनिक स्थान पर लगाए महाकुंभ बैनर पर किया।

‘यू आर आलवेज बदतमीज..,’ योगी सरकार ने सपा MLA Naseem Solanki को धमकाने वाले Dheeraj Chadha की कसी नकेल! जानें क्या हुआ हस्र

Naseem Solanki: सोशल मीडिया पर सपा विधायक नसीम सोलंकी और धीरज चड्ढा का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसकी खास वजह है कि एक वायरल ऑडियो जिसमें एक शख्स को सपा विधायक के साथ तल्ख अंदाज में बात करते सुना जा सकता है।

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल मुद्दे को लेकर कितना गंभीर हैं ये उनके बयानों से झलक जाता है। इसी कड़ी में सीएम योगी का एक और बयान सामने आ गया है जिसमें वे सैकड़ों वर्ष पहले किए गए अतिक्रमण पर बोलते हुए इतिहास की याद दिला रहे हैं। रिपब्लिक भारत को दिए एक साक्षात्कार में सीएम Yogi Adityanath को आइन-ए-अकबरी का जिक्र करते भी सुना जा सकता है। सीएम योगी तल्ख अंदाज में संभल के प्राचीन इतिहास का भी जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्राचीन दस्तावेजों का जिक्र कर याद दिलाया है कि कैसे Sambhal में स्थित श्रीहरि मंदिर को तोड़कर अवैध निर्माण को अंजाम दिया गया था। योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में ही दंगा करने वालों और काननू हाथ में लेने वालों को सख्त चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि जब बिमारी गंभीर हो सर्जरी आवश्यक हो जाता है।

आइन-ए-अकबरी का जिक्र कर Yogi Adityanath ने याद दिलाया संभल का इतिहास!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘रिपब्लिक भारत चैनल’ को दिए साक्षात्कार के दौरान संभल से जुड़े कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “किसी भी बीमारी का उपचार होना आवश्यक है। क्योंकि उपचार की प्रक्रिया के साथ कितनी भी कीमोथीरेपी और रेडियोथीरेपी आप देते रहेंगे, इसका समाधान नहीं निकलेगा। सर्जरी एक बार होगी और सर्जरी के लिए हमे तैयार रहना होगा। फोड़ा कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर एक बार कायदे से सर्जरी हो जाएगी, तो सब ठीक हो जाएगा। मुझे लगता है इस प्रकार के विवादों के लिए समाधान का रास्ता हमे पता है।”

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि “मैं पूछना चाहता हूं, अगर आइन-ए-अकबरी इस बात को प्रमाणित कर रहा कि यहां (संभल) श्रीहरि मंदिर को तोड़कर, कोई एक ढाचा खड़ा किया गया है। तो लोग अपनी आत्मा को एक बार झकझोरें, देखें और बीमारी को समय रहते स्वीकार करें, नहीं तो दिक्कत खड़ा कर सकता है।”

‘संभल विवाद’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का करारा प्रहार!

विवादों के कारण सुर्खियों में रहे संभल मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने अपना पक्ष रखते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार बोला है। सीएम Yogi Adityanath ने कहा कि “आप देख रहे हैं कैसे एक-एक कर संभल का इस्लामीकरण हुआ। कहां वहां एक-एक प्राचीन विरासत नष्ट किए गए। सनातन विरासत से जुड़े चिन्हों को निशाना बनाया गया। मंदिर बंद हुए, बावड़ियां और कुएं पाट दिए गए। वहां लगातार दंगे होते थे और कोई सरकारें नही बोलती थीं। 1947 से लेकर 2017 तक वहां 200 के करीब हिंदुओं की हत्या हुई। हिंदुओं को निर्मम रूप से मारा गया। हालांकि, अब स्थिति बदल गई है। किसी तरह के कुकृत्य करने वालों को सार्वजनिक रूप से खड़ा कर उसे चिन्हित कर सजा दिलाने का काम करना चाहिए।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories