Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Shivaratri पर प्रयागराज में महा तैयारी! अलर्ट हुए गोताखोर, जानें आवागमन...

Maha Shivaratri पर प्रयागराज में महा तैयारी! अलर्ट हुए गोताखोर, जानें आवागमन व ट्रैफिक इंतजाम को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Maha Shivaratri पर प्रयागराज में योगी सरकार द्वारा महा तैयारी की गई है। शासन के निर्देशानुसार गोताखोर अलर्ट मोड पर हैं और आवागमन व ट्रैफिक इंतजाम को लेकर पहरा बढ़ गया है। Maha Kumbh में असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक करें।

Maha Shivaratri
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Maha Shivaratri: श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक अमला एक बार फिर अलर्ट मोड पर है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ यूपी पुलिस व सुरक्षा कार्य में जुटी अन्य बटालिय बखूबी अपना जिम्मा निभा रही है। महा शिवरात्रि का महापर्व आगामी कल यानी 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम से लेकर अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। Maha Shivaratri पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा भव्य तैयारी कर ली गई है। ऐसे में यदि आप भी महा शिवरात्रि पर Maha Kumbh मेला पहुंचकर डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। हम यहां प्रयागराज महाकुंभ में लेटेस्ट ट्रैफिक अपडेट से लेकर योगी सरकार की तमाम तैयारियों के बारे में बताएंगे, ताकि लोग असुविधा से बच सकें।

Maha Shivaratri पर महाकुंभ प्रयागराज में महा तैयारी!

एनडीआरएफ के डीआईजी एमके शर्मा ने बीते कल महा शिवरात्रि पर महाकुंभ में तैयारियों का खांचा पेश करते हुए अहम जानकारी दी। एमके शर्मा ने बताया कि “प्रयागराज में अतिरिक्त नावें और जवानों की तैनाती की गई है। गोताखोर लगातार तैनात हैं और अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की बटालियन कंपनियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम जारी है। पुलिस लगातार गश्त कर स्थिति पर पैनी नजर जमाए हुए है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि Maha Shivaratri पर हर चुनौती से निपटने में प्रशासन सक्षम होगा।”

प्रयागराज में आवागमन व ट्रैफिक इंतजाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

महा शिवरात्रि पर्व को मद्देनजर रखते हुए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज की ओर कुच कर चुके हैं। पुलिल कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी लगातार ट्रैफिक अपडेट से जुड़ी जानकारी सांझा कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि Maha Shivaratri पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन एंट्री प्वाइंट अंदावां अंडरपास से आ रहे हैं। वाहनों को कान्हा मोटरपार्क में खड़ा कराकर उन्हें त्रिवेणी संगम घाट की ओर रवाना किया जा रहा है। श्रद्धालु 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ मेला में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज के कलश चौराहे पर भी यातायात सामान्य गति से संचालित हो रहा है। ऐसे में यात्री सुगमता के साथ फिलहाल प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

Exit mobile version