Saturday, March 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडइस तारीख से उत्तराखंड में शुरू होगा 38th National Games, CM Pushkar...

इस तारीख से उत्तराखंड में शुरू होगा 38th National Games, CM Pushkar Singh Dhami ने लोगो, थीम सॉन्ग का किया शुभारंभ; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Dehradun News: बारिश के बीच डेंगू की दस्तक, देहरादून में मिले 2 पॉजिटिव मरीज; जानें कैसे करें अपना बचाव?

Dehradun News: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हल्की या तेज बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश के कारण जगह-जगह जल-जमाव भी देखने को मिल रहे हैं जिससे मच्छरों की तादाद भी बढ़ने लगी है।

Uttarakhand News: जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए CM धामी का खास प्लान, लोगों को भी मिल रहा फायदा; देखें पूरी खबर

Uttarakhand News: उत्तराखंड के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में खूब घने-घने जंगल देखने को मिलते है। दावा किया जाता है कि पहाड़ों पर स्थित ये प्राकृतिक वादियां लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती हैं।

38th National Games: उत्तराखंड में होने वाले 38th National Games की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लोगो, थीम गीत और शुभंकर के शुभारंभ में शामिल हुए। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।

38th National Games के लिए लोगो, थीम सॉन्ग लॉन्च

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लोगो, गान और शुभंकर का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इन ऐतिहासिक खेलों की मेज़बानी करने के लिए उत्तराखण्ड तैयार है,

जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा उत्सर्जन को कम करने में मदद के लिए, एथलीटों और दर्शकों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसें, साइकिल और शटल का उपयोग किया जाएगा।

कब से शुरू होगा 38th National Games

बता दें कि यह खेल उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा। वहीं 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक नेशनल खेलों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय खेलों में 34 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

CM Pushkar Singh Dhami ने दी जानकारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार है उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं की पावन भूमि उत्तराखण्ड,

देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिए हो चुकी है सुसज्जित। वहीं धामी सरकार के कुशल नेतृत्व में इन ऐतिहासिक खेलों की मेज़बानी करने के लिए उत्तराखण्ड तैयार है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Latest stories