सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडChamoli Cloudburst: देहरादून में बादल फटने से चारो तरफ मची चीख पुकार,...

Chamoli Cloudburst: देहरादून में बादल फटने से चारो तरफ मची चीख पुकार, कई लोग लापता; रेस्कयू टीम ने संभाला मोर्चा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

Date:

Related stories

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में मौसम से चारो तरफ तबाही मची हुई है। वहीं ताजा अपडेट के अनुसार चमोली के नंदानगर के कुंत्री लागफली वार्ड में बादल फटने और भारी बारिश के कारण मलबे से छह इमारतें नष्ट हो गईं। इसके अलावा कई लोगों के लापता होने की खबर है। गौरतलब है कि पहले देहरादून में बादल फटने से चारों तरफ तबाही मची हुई है। नदियां उफान पर है, कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट।

Chamoli Cloudburst से चारो तरफ मची चीख पुकार

बीती रात चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फट गया था, जिसके बाद चारो तरफ तबाही मच गई। जानकारी के मुताबिक कई लोग लापता है। कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए है। चमोली के नंदानगर के कुंत्री लागफली वार्ड में बादल फटने और भारी बारिश के कारण मलबे में छह इमारतें ध्वस्त हो गईं। चमोली जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। गौरतलब है कि बीतेे कई दिनों से उत्तराखंड में हो रही बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

भारी तबाही के बीच रेस्कयू टीम ने संभाला मोर्चा

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस आपदा की जानकारी देते हुए बताया कि “चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।” बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

चमोली के नंदानगर में हुई तबाही पर पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया

जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, uksdrf व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ। वहीं मौसम विभाग ने कई दिनों के लिए भयंकर बारिश आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories