Char Dham Yatra 2025: लंबे समय से प्रतीराक्षत वो शुभ घड़ी आ गई है जिसके लिए लाखों की संख्या में सनातनी उत्साह से सराबोर थे। यहां बात पवित्र चार धाम यात्रा के संदर्भ में हो रही है। अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 30 अप्रैल को चार धाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस खास अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति रही है। सीएम धामी की उपस्थिति में प्रारंभ हुई Char Dham Yatra 2025 के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम परिसर धार्मिक नारों से गूंज उठा। सीएम धामी के एक्स हैंड से कई तस्वीरें भी जारी की गई हैं जिसमें गंगोत्री धाम की भव्यता को देखा जा सकता है।
पावन पर्व अक्षय तृतीया पर Char Dham Yatra 2025 का भव्य आगाज!
जिसे उत्सव के रूप में उत्तराखंड के लोग मनाते हैं वो पावन घड़ी आ गई है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। सीएम धामी ने इस खास अवसर पर कहा है कि “चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं। यह उत्तराखंड के लोगों के लिए उत्सव की तरह है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हम चाहते हैं कि यात्रा सुरक्षित, आसान और परेशानी मुक्त रहें। विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्था की गई है। हम लोगों के लिए आसान यात्रा की सुविधा के लिए काम करेंगे।”
इस कथन से इतर सीएम धामी ने Char Dham Yatra 2025 की शुरुआत से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं। गंगोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी ने सभी श्रद्धालुओं के सफल यात्रा हेतु पूजन-अर्चन किया है।
चार धाम यात्रा 2025 के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सनातन संस्कृति व परंपरा में आस्था रखने वाला लगभग हर शख्स पवित्र चार धाम यात्रा का हिस्सा बनना चाहता है। यही वजह है कि देवभूमि उत्तराखंड में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम पहुंचकर अपने जीवन को धन्य करना चाहते हैं। यही वजह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धाु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया पर खु गए हैं। वहीं 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलेंगे और भक्त दर्शन कर सकेंगे।