सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडDehradun News: उत्तराखंड में हुई बाढ़ से तबाही के बीच PM Modi...

Dehradun News: उत्तराखंड में हुई बाढ़ से तबाही के बीच PM Modi ने दिया 1200 करोड़ रूपये का राहत पैकेज; CM Pushkar Singh Dhami ने प्रकट किया आभार; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Dehradun News: पिछले दिनों कई जगहों पर उत्तराखंड में आई बाढ़ के बाद जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे। वहीं बीते दिन यानि 11 सितंबर को पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। पीड़ितों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रूपये और घायलों के लिए 50 हजार रूपये का अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।

PM Modi ने दिया 1200 करोड़ रूपये का राहत पैकेज

पीएम मोदी बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने, बारिश और भूस्खलन से हुई बाढ़ की स्थिति और नुकसान की समीक्षा की, पीड़ितों से मिलने के बाद PM Modi ने 1200 करोड़ रूपये की धनराशि दी। इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री ने एक बैठक में हिस्सा लिया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों को उत्तराखंड भेज दिया गया है, जो नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे तथा उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे की सहायता पर विचार किया जाएगा। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश का भी दौरा किया था।

CM Pushkar Singh Dhami ने पीएम मोदी का जताया आभार

पीएम मोदी द्वारा 1200 करोड़ रूपये का राहत पैकेज देने के बाद राज्य के CM Pushkar Singh Dhami का आभार जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आपदा के इस चुनौतीपूर्ण समय में उत्तराखंड आकर प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा, पीड़ितों की मदद के लिए तात्कालिक सहायता की घोषणा और बचाव दलों का उत्साहवर्धन करने के लिए समस्त देवभूमिवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आपदा प्रभावितों के दुख को साझा किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रदेश में जब भी किसी प्रकार का संकट आया है प्रधानमंत्री जी ने हमेशा मजबूती, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ हमारा साथ दिया है। संवेदनशील परिस्थितियों में आत्मीय सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद”।

Latest stories