Dehradun News: अक्टूबर के शुरु होते ही त्योहारी सीजन ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही सरकारों ने भी कमर कस ली हैं। उत्तराखंड सरकार ने दीवाली और इसके आस-पास आने वाले फेस्टिव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। देहरादून से दिल्ली के लिए बंद हो चुकी वॉल्वो बसों को खोल दिया गया है। इससे यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं से लैस बसें मिलेंगी तो वहीं, राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। देहरादून से बहुत जल्द 23 वॉल्वो को शुरु कर दिया गया है।
Dehradun News: दीवाली पर हर आधे घंटे में दिल्ली से देहरादून दौड़ेंगी बसें
उत्तराखंड की धामी सरकार ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। जिन लोगों को दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करना है अब उन्हें बिना रुक बसों की सुविधाएं मिलेंगी। यात्रा के लिए उन्हें ट्रैफिक या फिर सीट ना मिलने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। आपको बता दें, बारिश के चलते उत्तराखंड में वॉल्वो बसों के संचालन को 50 फीसदी तक कम कर दिया गया था। इसके पीछे का कारण यात्रियों के द्वारा कम यात्रा करना था। इस दौरान 20 से ज्यादा वॉल्वों बसों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब लोगों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून के आईएसबीटी बस स्टैंड से हर 30 मिनट में एक वॉल्वो बस की सुविधा मिलेगी। जिससे यात्रियों को यात्रा के लिए वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये सुविधा सुबह 5 बजे से चालू होगी और रात के 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
यात्रियों के साथ उत्तराखंड सरकार को भी मिलेगा लाभ
देहरादून से सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि काठगोदाम, हल्दवानी ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए भी वॉल्वो बसों को खोल दिया गया है। धामी सरकार के इस फैसले से राजस्व में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो, अब तक जो उत्तरखंड रोजवेज 40 लाख रोजाना कमा रहा था वॉल्वो बस शुरु होने से अब इसकी आमदमी दुगनी हो सकती है। बसों का संचालन बढ़ाने से जनता और सरकार दोमों को फायदा होगा।