Home देश & राज्य उत्तराखंड बड़ी खबर! Delhi Dehradun Expressway के संचालन की आ गई फाइनल अपडेट,...

बड़ी खबर! Delhi Dehradun Expressway के संचालन की आ गई फाइनल अपडेट, अक्टूबर नहीं अब इस महीने से हो सकता है संचालन; फटाफट चेक करें डिटेल

Delhi Dehradun Expressway को लेकर लगातार यात्रियों का इंतजार बढ़ता जा रहा था यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर में शुरू होने वाला था।

Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: तारीख पर तारीख, यह कहना गलत नहीं होगा की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर लगातार यात्रियों का इंतजार बढ़ता जा रहा था, जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे अक्टूबर में शुरू होने वाला था, लेकिन अब खबर यह सामने आ रही है कि इसमे और देरी हो सकती है, जो एक चिंता का विषय है। बता दें कि Delhi Dehradun Expressway शुरू होते है दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी, अभी इसमे करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक्सप्रेसवे एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते है कि अगर अक्टूबर में नहीं तो इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत कब हो सकती है।

Delhi Dehradun Expressway के संचालन की आ गई फाइनल अपडेट

मालूम हो कि Delhi Dehradun Expressway का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन इसके संचालन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पहले यह खबर सामने रही थी, कि यह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्टूबर मेे शुरू हो सकता है, लेकिन अब दिल्ली से देहरादून से सफर करने वाले यात्रियों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर की जगह यह एक्सप्रेसवे अगले साल मार्च, अप्रैल तक शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यात्रा समय कम करने के अलावा, यह एक्सप्रेसवे एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा भी है। यह राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर से होकर गुजरता है। यह जानवरों के प्रवास मार्गों की सुरक्षा में मदद करता है। इससे स्थानीय समुदायों और पारिस्थितिकी तंत्र, दोनों की रक्षा में मदद मिलेगी।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे यूपी के इन जिलों के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर

बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली से होते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई शहरों से गुजरते हुए देहरादून पहुंचेगा। यानि यह साफ है कि Delhi Dehradun Expressway शुरू होने के बाद इन शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो या फिर रियलटी सेक्टर हो इनमे जोरदार वृद्धि होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही मुजफ्फरनगर, शामली का कायाकल्प होने की उम्मीद है,

जिसमे होटल, रेस्टोरेंट समेत आवासीय फ्लैट शामिल होगा। इसके अलावा इन दोनों शहरों में रोजगार क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसमे पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, ऑटो, टैक्सी, कैब ड्राइवर भी शामिल है, साथ ही वह काम के सिलसिले में मात्र 1 से 1.5 घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। यानि मौज ही मौज, साथ ही एक्सप्रेसवे के पास आवासीय बिल्डिंग बनेने की उम्मीद है।

Exit mobile version