बुधवार, दिसम्बर 10, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडDelhi Dehradun Expressway: स्पीड लिमिट से लेकर हॉर्न बजाने तक, एक गलती...

Delhi Dehradun Expressway: स्पीड लिमिट से लेकर हॉर्न बजाने तक, एक गलती और भरना पड़ सकता है भारी भरकम चालान, जानें इस नए एक्सप्रेसवे के नियम

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि इस ट्रायल शुरू कर दिया गया है और माना जा रहा है कि अगले साल यानि 2026 के शुरूआत में इसकी शुरूआत हो सकती है। हालांकि तारीख को लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन ट्रायल के बाद तक यात्रियों के लिए इसे खोला जा सकता है। हालांकि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है। क्योंकि एक गलती और चालकों पर भारी भरक जुर्माना लग सकता है। चलिए आपको बताते है कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना होगा।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर लगातार चर्चाएं शुरू हो गई है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। जबकि अभी करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान यात्रियों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा –

स्पीड लिमिट का रखें खास ख्याल – बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रह सकती है। यानि चालक को स्पीड का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि कई जगहों कैमरे लगे है, जो तुरंत ओवरस्पीड का चालान आपके फोन पर भेज देगा।

रात में ड्राइविंग करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान – अगर आप इस एक्सप्रेसवे पर रात को ड्राइविंग करते है तो, हाई बिम का सीमित उपयोग करें। इसके अलावा हॉर्न बजाने से परहेज करें, गौरतलब है कि यह रास्ता राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा।

मौसम की स्थित पर नजर रखें – गौरतलब है कि इस रूट पर ठंड के दौरान घने कोहरे, बारिश या पहाड़ों इलाकों में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसकी वजहर से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Latest stories