Delhi Dehradun Expressway: सार्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और घूमने के शौकीन अभी से ही देहरादून, मसूरी की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल दिल्ली देहरादून एक्स्प्रेसवे पूरी तरह से तैयार है, और इस साल के अंत में इसका संचालन शुरू हो सकता है, जो दिल्ली से देहरादून जानें वालों के लिए गेमचेंजर साबित होगी। बती दें कि अभी दिल्ली से देहरादून जानें में करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनते ही दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी। इसके अलावा इसके शुरू होने से पश्चिम यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Delhi Dehradun Expressway पर्यटकों के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर
बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की जल्द शुरूआत होने जा रही है, जिससे देहरादून, मसूरी और पहाड़ों पर जाने वाले लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। अगर इस एक्सप्रेसवे पर मिलने वाली सुविधाएं की बात करें तो टोल फ्री ट्रांजिट, टोल प्लाज़ा, फूड प्लाज़ा, ईवी चार्जिंग स्टेशन, CCTV निगरानी, एंबुलेंस सुविधा और डिजिटल फास्ट टैग टोलिंग सिस्टम जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा यात्रियों के लिए रेस्ट रूम की भी सुविधा मिलेगी, जो अपने आप में गेमचेंजर साबित होगी।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर क्या होगी अधिकतम स्पीड
गाड़ी चालकों के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर Delhi Dehradun Expressway पर कितने किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेगी, तो हम आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर 140 नहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी। इसके अलावा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पश्चिमी यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे सहारनपुर, रूड़की, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली व अन्य जिलें शामिल है, जहां नए रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, टैक्सी स्टैंड खुलने की उम्मीद है।