Global Investor Summit 2023 Uttarakhand: उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GI Summit) कार्यक्रम में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देवभूमि को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्योग जगत के विभिन्न लोगों द्वारा निवेश करने के बाद से दवभूमि और भव्य हो जाएगा। वहीं उन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को लेकर कहा कि “अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, पीएम मोदी ने संवारा और अब सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है।” वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में संबोधन के दौरान ही अमित शाह ने उद्योग जगत के विभिन्न फर्म से उत्तराखंड में निवेश करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में देवभूमि पॉलिसी मेकिंग में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। इसके साथ ही यहां आईटी और पर्यटन के साथ आयुष के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं।
GI समिट में गृह मंत्री अमित शाह का अहम संबोधन
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं जहां गलोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने समिट में आए सभी उद्यमियों से देवभूमि में निवेश करने की अपील की है। गृह मंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि देवभूमि, आने वाले समय में अपार संभावनाएं लाने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने 3.5 लाख के समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने पर सूबे की जनता को बधाई दी और कहा कि इस भारी निवेश के साथ ही देवभूमि और भव्य होता नजर आएगा। इस निवेश से विरासत की सुरक्षा के साथ नए विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी हो सकेगी जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।
CM धामी की तारीफ
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी के तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के कार्यकाल में आज उत्तराखंड पूरे भारत में सबसे शांत और सुरक्षित राज्य है। पारदर्शिता यहां का स्वभाव बना है और कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। आज के समय में हम राजधानी दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा कर सकते हैं। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत आ रहे निवेश का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि “सीएम धामी के कार्यकाल में उत्तराखंड नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
अमित शाह ने इसके साथ ही उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे सभी 41 लोगों को सुरक्षित बचाने का श्रेय भी सीएम धामी को दिया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी की प्रथम प्राथमिता सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने की थी। इसके लिए वो लगातार धरातल पर सक्रिय रहे। ऐसे में उन सभी मरीजों को सुरक्षित बचाने का श्रेय उन्हें जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।