Home देश & राज्य उत्तराखंड Haridwar News: भारी बारिश एक बार फिर बना चिंता का सबब, हरिद्वार...

Haridwar News: भारी बारिश एक बार फिर बना चिंता का सबब, हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज़ का गेट हुआ क्षतिग्रस्त,

0
Bhimgoda Barrage
Bhimgoda Barrage

Haridwar News: पहाड़ों पर हो रही बारिश लगातार आम जनों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। उत्तराखंड के पहाड़ियों समेत हिमांचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आम जनजीवन त्रस्त है। ऐसे में खबर आई है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज़ का एक गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे की पानी का रिसाव और तेज हो गया है और नदियों के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है।

अलकनंदा के साथ-साथ गंगा भी उफान पर

मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों की माने तो कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ियों में नदियां उफान पर हैं। जिसको देखते हुए बीती सुबह झील से करीब 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पर इसका असर अलकनंदा से लेकर हरिद्वार के गंगा तक में देखने को मिला और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। वहीं देवप्रयाग से लेकर अन्य सभी पहाड़ी इलाकों की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। ये इलाके पहले से ही बाढ़ प्रभावित हैं ऐसे में नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ना आम जन के लिए चिंता का सबब जरूर बना होगा।

मौके पर मौजूद है प्रशासन

जैसे ही अलकनंदा और गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की बात सामने आई, स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया। बता दें कि प्रशासन ने हरिद्वार के घाटों से व अलकनंदा के रिहायशी इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों में एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है। ऐसे में लोगों को वहाँ से हटाने के लिए प्रशासन तत्पर है। नगरपालिका की रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस बलों के माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है।

सिचाई विभाग के अधिकारी भी हैं मौके पर मौजूद

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिचाई विभाग के अधिकारी भी एलर्ट मोड पर हैं। खबरों की माने तो मौके पर मौजूद अधिकारी बैराज की मरम्मत करने में जुटे पड़े हैं हालांकि अत्याधिक जल प्रवाह के कारण अभी बैराज़ की मरम्मत करने में समस्या आ रही है। ऐसे में अधिकारियों ने कहा है कि जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होगा भीमगोड़ा बैराज़ की मरम्मत कर ली जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version