Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंड'परिवहन और आवास के इंतजाम..,' Char Dham Yatra 2025 के लिए सरकार...

‘परिवहन और आवास के इंतजाम..,’ Char Dham Yatra 2025 के लिए सरकार ने कसी कमर; CM धामी ने ब्रीफिंग जारी कर श्रद्धालुओं को दिया अहम संदेश

Date:

Related stories

Char Dham Yatra 2025: चहल-पहल और गहमा-गहमी के बीच पवित्र धार्मिक यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। इस बार विषम परिस्थिति के बीच शुरू हो रही चार धाम यात्रा से पहले धामी सरकार फ्रंटफुट पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही चार धाम यात्रा 2025 को लेकर चल रही तमाम तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने आज श्रद्धालुओं के लिए होने वाले परिवहन, आवास और पेयजल के इंतजाम को लेकर एक ब्रीफिंग साझा की है। सीएम धामी ने Char Dham Yatra 2025 शुरू होने से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए अहम संदेश जारी किया है। तैयारियों को लेकर भी धामी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया गया है और मजबूती से मोर्चा संभालने की बात कही गई है।

CM धामी ने Char Dam Yatra 2025 शुरू होने से पूर्व ब्रीफिंग जारी कर दिया अहम संदेश

एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने चार धाम यात्रा 2025 से जुड़ी तैयारियों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि “चार धाम यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए परिवहन, पेयजल और आवास की व्यवस्था की गई है। आयोजक भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित हैं।” Char Dham Yatra 2025 शुरू होने से पहले ब्रीफिंग जारी कर सीएम धामी द्वारा दिया गया ये संदेश, धार्मिक यात्रा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्तराखंड में तैनात सभी जिलाधिकारियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की बैठक

अबकी बार परिस्थिति थोड़ी अलग है। बीते 22 अप्रैल को ही कश्मीर में सरेआम कत्लेआम हुआ जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा 2025 से पहले पूर्णत: अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य में तैनात सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से Char Dham Yatra 2025 के मार्गों और तीर्थ-पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैंष इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने व अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी कनेक्शन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories