मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand Bus Accident: नए साल से पहले पसरा मातम! अल्मोड़ा में यात्रियों...

Uttarakhand Bus Accident: नए साल से पहले पसरा मातम! अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 6 की मौत, सीएम धामी ने दिया अपडेट

Date:

Related stories

Uttarakhand Bus Accident: नए साल पर जहां एक ओर उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी इलाके जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरी छोटी बस खाई में जा गिरी जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों के मौत होने की खबर है। ये भीषण बस हादसा अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर हुआ है। हादसे के ठीक बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा अपडेट साझा करते हुए प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा है कि बस एक्सीडेंट से जुड़े इस प्रकरण की निगरानी की जा रही है औरवे खुद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अल्मोड़ा में भीषण बस एक्सीडेंट के बाद सीएम धामी की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर हुए भीषण बस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है।

सीएम धामी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं।”

नए साल से पहले पसरा मातम!

जहां एक ओर नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं सूबे के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे से मातम पसरा है। नए साल से ठीक पहले आज 30 दिसंबर को द्वाराहाट से रामनगर के लिए निकली बस भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अभी तक 6 लोगों के हताहत होने की खबर है। वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है। शासन के निर्देश पर राहत-बचाव का कार्य चल रहा है और प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories