सोमवार, जनवरी 12, 2026
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: 360KG, 2900KG और अब अल्मोड़ा में बरामद हुईं 160 से...

Uttarakhand News: 360KG, 2900KG और अब अल्मोड़ा में बरामद हुईं 160 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें, क्या इनका कोई आपस में लिंक है? पुलिस ने शुरू की जांच

Date:

Related stories

Uttarakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में काफी ताकतवर विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस को सल्ट विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर में झाड़ियों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए। कुल 161 जिलेटिन की बेलनाकार छड़ें मिलीं, जिन्हें झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। ऐसे में

Uttarakhand News: पुलिस ने इंडियन एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी करते खोजबीन शुरू कर दी। साथ ही बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड टीमों ने इलाके की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इस दौरान एक्सप्लोसिव जब्त किए और साइट से सैंपल इकट्ठा किए। पुलिस ने इंडियन एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वहीं, अल्मोड़ा के एसएसपी यानी सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस देवेंद्र पिंचा ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि जांच चल रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की भी अपील की और भरोसा दिलाया कि जांच आगे बढ़ने पर वेरिफाइड जानकारी शेयर की जाएगी।

पुलिस हर पहलू से कर रही है मामले की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिलेटिन रॉड का इस्तेमाल आमतौर पर सड़क बनाने में पत्थर तोड़ने के लिए किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि चार टीमें बनाई गई हैं और जांच करने वाले अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल के पास विस्फोटक किसने और किस मकसद से रखा था।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा में विस्फोटकों का इतना बड़ा जखीरा ऐसे समय में मिला है, जब लाल किले में हुए धमाके और इससे पहले फरीदाबाद में 360KG और 2900KG विस्फोटक बरामद होने के बाद देश भर की सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल पुलिस ने फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी से इस मामले को अलग नहीं किया है। हालांकि, अभी तक इनका आपस में लिंक है या नहीं, यह भी साफ नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories