मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: देहरादून से नैनीताल, हरिद्वार तक सघन चेकिंग! दिल्ली में हुए...

Uttarakhand News: देहरादून से नैनीताल, हरिद्वार तक सघन चेकिंग! दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट पर धामी सरकार, पर्यटक इन बातों का रखें ध्यान

Date:

Related stories

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट की स्थिति है। दिल्ली में हुए धमाकों के बाद धामी सरकार बारीकी से देवभूमि में वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी कर चुकी है। इसके बाद देहरादून से लेकर हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, चमोली, पिथौरागढ़ तक वाहनों तक सघन चेकिंग की जा रही है।

इसके साथ ही स्निफर डॉग्स उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छोड़े गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि तक आसानी से पहुंचा जा सके। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुए धमाके बाद उत्तराखंड में पुलिस सतर्क है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी तरह की साजिश को नाकाम किया जा सके। ऐसी स्थिति में पर्यटक धैर्य बनाए रखें और सजगता के साथ यात्रा करें।

दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट पर धामी सरकार – Uttarakhand News

धामी सरकार अलर्ट पर है और एक-एक पहलुओं पर बारीकी से ध्यान रख रही है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पहाड़ों में पुलिस की गश्त बढ़ गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पुलिस विभाग सघनता के साथ वाहनों की जांच में जुट गया है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि “दिल्ली में कल हुए विस्फोट के बाद उत्तराखंड के सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहनों की जाँच की जा रही है। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।” ये सारे कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। यही वजह है कि राज्य में प्रवेश लेने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है और गश्त का दौर बढ़ गया है।

देवभूमि जाने वाले पर्यटक इन खास बातों का रखें ध्यान

ऐसे पर्यटक जो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, कश्मीर, यूपी, बिहार या अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं, उन्हें इस दौर में खास ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे पहले पर्यटक धैर्य बनाए रखें और घबराहट से बचें। जिन वाहनों को लेकर उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे हैं उसके कागजात अच्छे से संभालकर चलें। इसके अलावा यदि पर्यटकों को कहीं से भी कुछ संदिग्ध नजर आए, तो तत्काल उत्तराखंड प्रशासन को इसकी सूचना दें। ये सारे कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि देश की संप्रभुता बनी रहे और बाहरी शक्तियों को नापाक मंसूबों को कामयाब होने से रोका जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories